सीनियर सिटिजन को मिलनेवाली छूट पुन: लागू हो, सांसद विद्युत महतो ने लोस में उठाया मामला

,
पैसेंजर ट्रेन यात्रियों से स्पेशल ट्रेन का किराया न वसूल करें
,
जमशेदपुर, 21 दिसंबर (रिपोर्टर) : सांसद विद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में मिलनेवाली छूट का मामला उठाया. उन्होंने नियम 377 के अधीन सूचना के तहत मामले को उठाते हुए कहा कि कोविड के पूर्व वरिष्ठ नागरिकों में 58 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं को 50 प्रतिशत एवं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों तथा पुरुष ट्रांसजेंडर सभी वर्गों में 40 प्रतिशत का छूट ट्रेन यात्रा के दौरान टिकट आरक्षण का लाभ उन्हें मिलता था, जो रेलवे बोर्ड द्वारा बंद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अब जबकि धीरे-धीरे जीवन सामान्य हो रहा है, लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को मिलनेवाली ट्रेन यात्रा में रियायतों की सुविधा को पुन: बहाल नहीं किया गया है. देशभर के वरिष्ठ नागरिक उक्त सुविधा पुन: बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इसी तरह कोविड के दौरान देशभर की सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन घोषित किया गया था जिससे कोविड स्पेशल ट्रेन के टाइम को रेलवे बोर्ड द्वारा हटा लिया गया है, परंतु पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से अभी भी स्पेशल ट्रेन का किराया लिया जा रहा है. इसलिये उन्होंने रेलमंत्री से अनुरोध किया कि उपरोक्त मांगों पर विचार करते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी उक्त आदेशों को रद्द करते हुए वरिष्ठ नागरिक रियायतों को पुन: लागू करने एवं पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से स्पेशल ट्रेन के किराए में छूट दी जाए.

Share this News...