अंतत: सरायकेला कोर्ट में जलजमाव रोकने का काम हुआ शुरु

Seraikella,20 Apr: जिला बार एसोसिएशन सरायकेला द्वारा लगातार पहल के बाद सरायकेला कोर्ट परिसर में बरसात में होनेवाले जल जमाव को रोकने हेतु सुधार के लिये निर्माण का काम अंतत: शुरु हो गया. आज जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा, अधिवक्ता प्रदीप रथ, काशीनाथ महतो आदि ने कार्य स्थल का भ्रमण किया और एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि बरसात शुरु होने के पूर्व यह काम पूरा हो जाय. इस मौके पर सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, संवेदक एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. विदित हो कि उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला के आदेश के बाद राज्य सरकार ने इस मद में 25 करोड़ रुपये आवंटित किये, ताकि कोर्ट कैंपस में होने वाले घुटनेभर पानी का जमाव रोका जाए. बरसात में आसपास के मुहल्लों का पानी यहां आकर जम जाता है जिससे कोर्ट आनेवाले न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों का घुटनेभर पानी में चलकर कोर्ट में प्रवेश करना पड़ता था. इस क्रम में अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाती थी. कोर्ट के आदेश और सरकार के आवंटन के बावजूद भवन निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत में तालमेल का अभाव देखा जा रहा था जिसके बाद कल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने रांची जाकर भवन निर्माण के मुख्य अभियंता से मुलाकात की और इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. तब मुख्य अभियंता ने तत्काल कार्यपालक अभियंता सरायकेला तथा अवर प्रबंधक पदाधिकारी भवन निर्माण, सरायकेला को 24 घंटे के अंदर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया . जल जमाव के कारण कोर्ट भवन एवं बार भवन की मजबूती भी खतरे में पड़ गयी है.

Share this News...