Jamshedpur,23 feb.सावधान सिक्योरिटी सर्विस के मालिक मुंजी भारती ने आज मानगो थाना मे आकर कल कर्मचारियों का भुगतान करने का वादा किया। इस सर्विस के गार्डों का वेतन भुगतान नही किया गया तब आजिज आकर इनलोगों ने थाने पर आकर प्रदर्शन किया और पुलिस से उक्त सिक्योरिटी सर्विस के मालिकों पर दबाव बनाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।इन गार्डों ने चेतावनी दी कि अगर मालिक पैसे नही देते तब वे सीधी कार्रवाई करेंगे ।उनका नेतृत्व भाजपा के नेता विकास सिंह ने किया जिन पर मालिक मुंजी भारती ने 5 लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। विकास सिंह ने इसे बड़ा झूठ बताया और दावा किया इसके लिए मुंजी भारती ने इस पर बाद में उनसे थाने में क्षमा याचना की। मुंजी भारती ने 24 फरवरी को डेढ़ बजे दिन तक सभी गार्डों का बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया । हालांकि मुंजी भारती ने बाद में एक वीडियो संदेश भेजकर विकास सिंह के दबाव पर उन्हें प्रणाम किया।यह एजेंसी शुरू होकर 3 महीने ही चल सकी। गार्ड बताते हैं शाही खर्चे और दिखावे में मालिकों ने अपने प्रतिष्ठान का पैसा उड़ाया।इस सर्विस के 3 पार्टनर बताए जाते हैं जो आपस मे बिखर भी गए हैं। सिक्योरिटी सर्विस मालिकों ने गार्डों को वेतन तो नहीं दिया ,अलबत्ता पहले ही ड्रेस के लिए 1500-1500 रुपया जमा भी करा लिया था। वेतन वंचित गार्डों ने कहा किसी प्रतिष्ठान का बिज़नेस जमाने के लिए मालिकों को हाड़तोड़ मेहनत करनी पड़ती हैं लेकिन यहां मालिक पहले दिन से ही रईश की भांति ठाट दिखाने में लगे रहे। पार्टियां उड़ाना, इंनोवा कार में सेक्रेटरी लेकर घूमने जैसे शौक पाल कर चलने लगे। खुद तो डूबे ही बीसों गरीब लोगों को मुफ्त में खटाया और ऊपर से 1500- 1500 रुपया खर्च करा कर टोपी पहना दिया। मुंजी भारती गार्डों और विकास सिंह के इन जवाबी दावों पर कोई प्रति दावा करने मौका देने के बावजूद नहीं आए ,बल्कि अर्जुन यादव नामक किसी शुभचिंतक ने उनका एक वीडियो संदेश भेजा है जिसमे मुंजी भारती विकास सिंह द्वारा कल थाने में माफी मांगने की बात को गलत बताते हुए पुलिस पर भी उंगली उठाते सुनाई दे रहे हैं, जबकि थाने के एक पदाधिकारी ने उक्त गार्डों की शिकायत पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था।