एसडीएसएम स्कूल का रजत जयंती समारोह आरंभ: सरयू राय ने किया स्मारिका लोकार्पण

जमशेदपुर, 2 अप्रैल : सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का दो दिवसीय रजत जयंती समारोह आज शुरू हुआ. विधायक सरयू राय ने स्कूल द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन करते हुए 25 वर्षों में एक-एक कदम आगे बढ़े इस स्कूल की तरक्की के लिए स्कूल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की. मात्र कुछ गिने फ्लैटों में लगभग 100 विद्यार्थियों के साथ 25 साल पहले शुरू हुए इस स्कूल का विभिन्न सुविधाओं और सुरक्षा मानको से सुसज्जित भव्य परिसर देखने लायक बन गया है. विधायक ने स्कूल परिसर का संक्षिप्त भ्रमण भी किया और बड़ा खेल मैदान, लाइब्रेरी अलग-अलग विषयों की प्रयोगशालाओं का मुआयना कर वे काफी प्रभावित हुए. स्कूल के आहटे में दो पक्के स्टेज के अलावे एक वातानुकूलित लगभग 800 क्षमता वाला प्रेक्षागृह भी है. स्मारिका विमोचन समारोह इस प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. कोविड गाइड लाइन के मद्देनजर सिर्फ स्कूल फैक्लटी और कुछ चुनिंदा अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया था. विधायक ने स्कूल प्रबंधन को सलाह दी कि छात्रों में ऐसी संस्कार भरे जाए कि आने वाले युग के लिए विवेकशील नागरिक तैयार हो जो टेक्नोलाजी के दास न होकर टेक्नोलाजी को अपना दास बनाने में सक्षम बने. आज का युग टेक्नोलाजी का युग हो गया है जो यह खतरा दिखा रहा है कि कहीं मानव संवेदना और संस्कृति ही समाप्त न हो जाए. विधायक ने स्कूल के सभी लगभग सवा सौ शिक्षकों एवं सपोर्ट कर्मचारियों को 25वीं साल गिरह के मौके पर स्कूल की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. स्कूल के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने स्कूल के विकास का पूरा विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि टाटा स्टील और स्कूल ट्रस्ट के बीच एक समझौते के तहत इसका संचालन किया जाता है. सिदगोड़ा में स्कूल की जरूरत को देखते हुए इसकी स्थापना की गई. संस्थापक स्व. एसडी सिंह की अपनी अलग ख्याती रही. उन्होंने स्कूल की स्थापना पर शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति लाने का काम किया. इसके संस्थापक प्राचार्य डा. एन के सिंह थे. स्कूल के स्थापना में डा. मंजर काजमी की भी अहम भूमिका थी. कार्यक्रम का शुरूआत संस्थापक की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर और मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर की गई. स्कूल की प्राचार्या मौसमी दास ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रारंभ में स्कूल के ही होम मेड बाल कलाकारों ने दो आकर्षक और मनभावन नृत्य कला का प्रर्दशन किया. इस मौके पर गवर्निंग काउंसिल के डा. यू एस सिंह, चमकता आईना और न्यू इस्पात मेल के प्रबंध संपादक ब्रज भूषण सिंह, वरिष्ठ नागरिक शिव पूजन सिंह, शिक्षा जगत से जुड़े संजय सिंह, राम बाबू सिंह आदि आमंत्रित थे. आज शाम में भी एक कार्यक्रम आयोजित है. कल सोलर सिस्टम का उद्घाटन टिनप्लेट के एमडी द्वारा किया जाएगा और शाम में संगीत का भव्य कार्यक्रम होगा. आज शाम के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे.

Share this News...