एसडीएसएम के 5 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

जमशेदपुर, 4 मई (रिपोर्टर) : एसडीएसएम विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि डा. मीता तरफदार (मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला), विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह, स्कूल मैनेजर निर्मला शुक्ला, प्राचार्या मौसमी दास शामिल थे तथा समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
प्राचार्या मौसमी दास ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सत्र 2022-23 उपलब्धियों एवं अवसरों से परिपूर्ण रहा. स्कूल मैनेजर निर्मला शुक्ला ने कक्षा नर्सरी से तृतीय तक तथा विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कक्षा चतुर्थ से ग्यारवीं तक के शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत प्रदान किया. मुख्य अतिथि डॉ. मीता तरफदार ने ऑलराउडर एवं प्रतिष्ठित व श्रेष्ठ पुरस्कार के खिताब से बच्चों को सम्मानित किया. इस दौरान भाव्या राज, दीपक कुमार, केशव कुमार, आदर्श कुमार तथा प्रीति कुमारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया.

Share this News...