काशीडीह हाई स्कूल जमशेदपुर में CURIOUS MIND 2 K23 ATL इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आज आयोजन किया गया था जिसमें जमशेदपुर, घाटशिला, राँची से 54 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रथम राउंड में 8 विद्यालय की टीम के प्रतिभागियों के चयन हुआ जिसमें 3 टीम SSRVM घाटशिला के रहे।
बारहवीं के सुमित डॉन के प्रोजेक्ट Eye contact mouse curser बारहवीं के आर्या एवं नवम वर्ग के प्रथम द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट Fire Bolt Dynamic ,कक्षा बारहवीं की अंजली पांडा एवं सौमो दत्ता की टीम द्वारा बनाए गए foot step power generator ने द्वितीय राउंड में 8 विद्यालयों के बीच अपनी जगह बनाई।
फाइनल राउंड में SSRVM घाटशिला के कक्षा बारहवीं के सुमित डॉन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर champion trophy हासिल किया। तथा द्वितीय स्थान पर KPS जमशेदपुर की टीम रही।
SSRVM घाटशिला के 4 टीम का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुए था जिसका प्रशिक्षण विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती गीता रानी एवं शिक्षक निशांत के मार्गदर्शन में हुआ। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तिलोत्तमा सिंह तथा प्रबंधक श्री अशोक घोष ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।