श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर के छात्र पहुंचे चमकता आईना, प्रिंटिंग प्रेस के अंदर की दुनिया का एक दिलचस्प दौरा

रोज सुबह आपके हाथ में देश-विदेश और स्थानीय खबरों की समग्रता के साथ जो समाचार पत्र पहुंचता है, वह दरअसल एक पूरी टीम वर्क के साथ की गई मेहनत का नतीजा होता है। इस मामले में ताजातरीन, निष्पक्ष, सटीक, विश्लेषणात्मक और समावेशी समाचारों के साथ ही बेहतर अखबारी कागज व छपाई की गुणवत्ता के साथ समय पर पाठकों के हाथ तक पहुंचाने जैसे पक्षों पर बेहद संजीदगी और तत्परता से कार्य करता है।’
*चमकता आइना एवं न्यू इस्पात मेल समाचार पत्र के गम्हारिया स्थित प्रिंटिंग प्रेस में अखबार की बारीकियां समझने पहुंचे एस एस आर वी एम घाटशिला के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत में समाचार पत्र के संपादक जयप्रकाश राय ने यह बात कही। छात्र-छात्राओं को प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण कराने के दौरान उन्हें प्रिंटिंग मशीन चलाकर भी दिखाई गई। समाचार पत्र कैसे छपता है, इसके लिए कागज कहां से आता है, अखबार में इस्तेमाल होने वाली स्याही कैसी होती है और कहां से आती है, किसी तरह से अखबार को फोल्ड व डिस्पैच किया जाता है, इनके बारे में भी बारीकी से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
इसके अलावा समाचार पत्र के लिए कौन समाचार एकत्र करते हैं, प्रिंटिंग प्रेस से कैसे उसे आम पाठक तक जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश होती है और इसके लिए कैसे समाचार पत्र के संपादकीय, विज्ञापन, प्रिंटिंग और अन्य स्टाफ एक टीम के रूप में कार्य करते हैं, इन बातों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रिंटिंग प्रेस की विजिट के दौरान विद्यालय के वर्ग छठवी और सातवीं के छात्र मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक घोष, शिक्षिका मोनिका सिगार , मनोहर बारीक उपस्थित थे।

Share this News...