नई दिल्ली, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। कोरोना की पहली लहर मंद पड़ने के बाद कुछ स्कूल-कॉलेज खुलने शुरू हुए थे कि दूसरी लहर ने फिर ताला डालने पर मजबूर कर दिया। अब दूसरी लहर के धीमी पड़ने और तीसरी लहर आने की आशंका के बीच सबके मन में यह सवाल है कि स्कूल कब खुलेंगे? वहीं पेरेंट्स की कई संस्थाएं भी उन इलाकों में स्कूल खोलने की मांग कर रही हैं जहां कोविड का प्रकोप खत्म या बेहद कम है। स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों का क्या मूड है, आइए समझते हैं।
बिहार में 6 जुलाई से खुलने लगेंगे स्कूल
बिहार में 6 जुलाई को अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है और इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। हालांकि इसपर अंतिम मुहर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लगेगी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी है।बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 6 जुलाई से राज्य के शैक्षिक संस्थान चरणबद्ध रूप से खुलने लगेंगे। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने दी जाएंगी। उसके बाद कक्षा 9-12 के स्कूल खुलेंगे। तीसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद अब स्कूल दोबारा खुलने के लिए तैयार हैं। शासन के आदेश के बाद 01 जुलाई से स्कूल फिर से खुलेंगे औार एडमिशन आदि से जुड़े प्रशासनिक काम शुरू होंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे जिन्हें अब वायरस के मामलों में आई कमी को देखते हुए फिर से खोला जा रहा है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की सोच रही है। 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे मगर प्रशासनिक काम ही होंगे। फिलहाल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्कूल आना होगा।
दिल्ली में फिलहाल बंद ही रहेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों के संचालन और क्रियान्वयन को लेकर सर्कुलर जारी किया है। जिसमें दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक्शन प्लान की रूपरेखा निर्धारित की गई है। ऑनलाइन, सेमी-ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं शुरू होंगी। दिल्ली में कोरोना की पिछली लहर जितनी घातक थी, उसे देखते हुए स्कूल जल्द खुलने की संभावना न के बराबर है।