Jamshedpur,23 Apr: विनोबा भावे आश्रम वर्मामाईंस परिसर में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इनोवेशन का उद्घाटन आज किया गया। ज्ञातव्य है कि उक्त परिसर में गत 23 नवंबर 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा कुष्ट पीड़ित परिवारों के लिए सरस्वती देवी प्रभुदयाल अग्रवाल आवास योजना का शिलान्यास किया गया था।
वर्तमान में उक्त परिसर में लाभर्थी रह भी रहे हैं। ऐसे में उक्त परसिर में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इनोवेशन का उद्घाटन कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिनका जवाब टाटा Land and Markets ही दे सकता है.