हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट में झटका, सुनवाई से किया इंकार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने गिरफ्तारी को अवैध बताया था और याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की और मामले पर सुनवाई से इनकार करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहले सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए। हाई कोर्ट जाइए।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके आवास से परसों शाम ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद कल उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया है।

Share this News...