सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य समिति सम्मेलन, तुलसी भवन के मुख्य सभागार में आज नगर के महिला साहित्यकारों के लिए “सावन महोत्सव ” का आयोजन किया गया। जिसमें ड्रेस कोड हरा रखा गया था। सभी महिला साहित्यकार गण हरी साड़ी, हरी बिन्दी, हरी चुड़ी में बिल्कुल दुल्हन सी लग रही थी। पारम्परिक परिधान उनके खुबसूरती में चार चाँद लगा रहीं थीं। साहित्यकारों के नृत्य, संगीत, कजरी ने शाम सुरम्य बना डाला । कार्यक्रम का अंत सामूहिक नृत्य से हुआ । सभी साहित्यकारों ने लाजवाब नाश्ते का भी लुफ्त उठाया। सुहाग का प्रतीक हरी चुड़ी, बिन्दी और सिन्दूर सभी सुहागिनों को भेट स्वरूप प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम बहुत सफल एवं मनमोहक रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ रागिनी भूषण, श्रीमती कृष्णा सिन्हा, श्रीमती सरित किशोरी, श्रीमती ललिता मुनका, श्रीमती स्वेता त्रिपाठी, श्रीमती पूनम मेहता, श्रीमती सन्ध्या तिवारी, माधुरी मिश्रा, निर्मला राव, साधना सिंह, नीलम पेड़ीवाल, स्मिता पांडेय, तारा तिवारी, पूनम महानन्दा, अरुणा पोद्दार, सुष्मिता मिश्रा, सरिता सिंह, सरोज सिंह, शिप्रा सैनी, डॉ लता प्रियदर्शिनी, प्रेमलता ठाकुर, सुबोधनी सिन्हा, पूनम शर्मा स्नेहिल, सुदीप्ता राउत, इत्यादि । कार्यक्रम का संचालन, व्यवस्था में डॉ वीणा पाण्डेय ‘भारती’, माधवी उपाध्याय, निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा नीता सागर चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।