कोलकाता।बीसीसीआइ से छुट्टी होने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कैब का चुनाव इसी महीने की 31 तारीख को होने वाला है, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है।
गौरतलब है कि 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद सौरव गांगुली ने कैब अध्यक्ष का पदभार संभाला था, हालांकि 2019 में बीसीसीआइ अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह डालमिया के पुत्र अभिषेक डालमिया को अध्यक्ष बनाया गया था। सौरव अध्यक्ष बनने से पहले कैब में सचिव पद भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली सचिव पद पर हैं।
सौरव गांगुली तीन साल तक बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे, लेकिन इस बार उन्हें अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं बनाया गया। उनकी जगह इस पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने अपना नामांकन किया था। अब 18 अक्टूबर को नए बीसीसीआइ अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी और रोजर बिन्नी का अगला अध्यक्ष बनना पूरी तरह से तय है। हालांकि सौरव गांगुली को आइपीएल चेयरमैन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और वो अब कैब के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।