चित्रकार सौरभ प्रमाणिक से मिलेंगे मशहूर सिने अभिनेता सोनु सूद

कोल्हान के माटी में विभिन्न प्रतिभा के कलाकारों को जन्म देने की असीम उर्वर क्षमता है. इस मिट्टी में जन्म लिये सिने अभिनेता-अभिनेत्रियां, छऊ नृत्य, झुमुर नृत्य, चित्रकार आदि अनेक प्रकार के कलाकारों ने अपने कला के प्रतिभा से देश विदेशों में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. ‘जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा’. उक्त कथन को चरितार्थ किया है सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल के चैनपुर गांव में साधारण परिवार में जन्मे एक चित्रकार (कलाकार) 19 वर्षीय सौरभ प्रमाणिक. जिन्हें चित्रांकन में विद्यालय, जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान व प्रमाण पत्र मिला. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सौरभ को लगन और ध्यान के साथ कठिन परिश्रम करना पड़ा है. वे इस वर्ष इंटरमीडिएट पास कर आगे बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स में दाखिला लेना चाहता है.

सौरभ को अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिल्पायन संस्था द्वारा 2020 को उत्कृष्ट चित्रांकन के लिए प्रमाण पत्र दी गई. राष्ट्रीय स्तर पर वीके सॉफ्ट प्रा0 लि0 द्वारा गोल्डेन आर्टिस्ट का पुरस्कार दिया गया और यूथ होस्टेलस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भी प्रमाण पत्र दी गई. राज्य स्तर पर झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा चित्रांकन में प्रथम पुरस्कार दिया गया, मेट्रो रॉयस रांची द्वारा आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2020 की उपाधि व झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद राजभवन रांची द्वारा उत्कृष्ट चित्रांकन का प्रमाण पत्र दी गई. इसके अलावा जिला स्तर पर व विभिन्न विद्यालयों के चित्रांकन प्रतियोगिता में सौरभ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सौरभ अपने पेंटिंग्स के विषय में बताया कि उनके पेंटिंग्स दूसरे पेंटिंग की तुलना में अलग होते हैं. अधिकतर पेंटिंग्स गहरा काला रंग का होता है और बैकग्राउंड में तुलिका से घीसा हुआ टेक्सचर होता है क्योंकि टेक्सचर बताता है कि एक पेंटिंग का निर्माण एक तुलिका से घिसकर ही प्रारंभ होता है. सौरभ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, विश्वकवि रबिन्द्रनाथ टैगोर, स्वाधीनता संग्रामी भगवान बिरसा मुंडा, खुदिराम बोस, सिधो- कान्हु आदि अनेक नामचीन हस्तियों का चित्र बनाया. सौरभ चित्रकार के साथ कार्टूनिस्ट भी है और डिजिटल पेंटिंग्स में भी महारत हासिल की. देश के वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, महान साधक रामकृष्ण परमहंस, शहीद निर्मल महतो आदि का वे डिजिटल पेंटिंग्स बनाया. वे महान हस्तियों के अलावा विभिन्न लोकसंस्कृति व संदेशात्मक जैसे स्वच्छता अभियान का चित्र भी तुलिका के माध्यम से उकेरा है. सौरभ ने सिने अभिनेता सोनु सुद का पेंटिंग बनाकर उनके जन्मदिन पर बोकारो निवासी विकास कुमार गुप्ता के सहयोग से ट्विटर के माध्यम से भेजा. सोनु सुद पेंटिंग देखकर प्रभावित हुए और सौरभ को मिलने के लिए मुंबई आमंत्रित किया. युवाओं को संदेश देते हुए सौरभ कहते हैं कि आप अपने जीवन में कठिनाइयों से एक तुलिका के समान घिस-घिस कर सफलता की ओर आगे बढ़ते रहिये. जीवन में सफलता पाने के लिए आपको कठिनाईयों के राह पर गुजरना ही पड़ेगा

Share this News...