jamshedpur 18 june ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से अफगानिस्तान की राजधानी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। सतनाम सिंह गंभीर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा की ”काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। श्रद्धालुओं पर गोलीबारी होने की खबर भी सुनी है। मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और विदेश मंत्रालय से काबुल में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।”