सरयू राय ने कहा टॉफ़ी- टी शर्ट और सुनिधि चौहान पर लड़ेंगे, clean chit की बात समझ से परे

Jamshedpur, 5 सितंबर  : विधायक सरयू राय ने फिर दोहराया कि पूर्ववर्ती सरकार पर उन्होंने सुनिधि चौहान के जमशेदपुर में हुए म्युजिकल इवेंट सहित टॉफी-टी शर्ट घोटाले का आरोप लगाया है, उससे जुड़े सभी तथ्य उनके पास मौजूद है. कई कागजात उन्होंने वर्तमान सरकार व न्यायालय में सौंपे थे. बावजूद इसके सरकार द्वारा क्लीन चीट दिये जाने का समाचार प्रकाशित होना उनकी समझ से बाहर है. वे आज अपने बिष्टुपुर आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री राय ने कहा कि कल, सोमवार को इस संबंध में विधानसभा में जवाब आना है, इसके पूर्व अखबार में किस तरह प्रकाशित हो गया, उन्हें नहीं पता. वे कल पुन: विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात व दस्तावेज रखेंगे. अब यह उनके लिये चैलेंज है कि इस तथ्यपरक मामले को सही साबित करेंगे. अगर सरकार ने क्लीन चीट दी है तो स्वयं को सही साबित करने के लिये वे न्यायालय जाएंगे या फिर पहले से चल रहे इस मामले में भागीदार बनाने की अदालत से प्रार्थना करेंगे। साथ ही सरकार से भी आग्रह करेंगे कि उनके पास जो दस्तावेज है, उसे सरकार गलत साबित करे. श्री राय ने कहा कि अगर टॉफी व टी-शर्ट स्थापना दिवस (15 नवंबर, 2016) को बच्चों में वितरित किया जाना था तो आखिर वह वस्तु इस तिथि को लुधियाना में किस हैसियत से थी. यही नहीं, सुनिधि चौहान के संगीतमय कार्यक्रम के लिये  जो तय राशि थी, उससे अधिक भुगतान किया गया.
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक ऑडियो रिकार्ड भी सुनाया, जो लुधियाना से टीशर्ट लेकर चलने का दावा किया गया था. उक्त व्यवसायी ने कहा कि उनका ट्रांसपोर्टेशन का कोई व्यवसाय नहीं है. उनके नाम से जो बिल्टी बनाया गया है, वह फर्जी है. वर्ष 2004 के बाद से वे इस व्यवसाय से खुद को अलग कर लिया है.

Share this News...