विधायक सरयू राय ने पुनः जुबली पार्क का भ्रमण किया;कहा -परस्पर संवाद से जुबली पार्क में पूर्व की यथास्थिति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा

जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और जमशेदपुर के नागरिकों को धन्यवाद दिया है। श्री राय ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश से जुबिली पार्क में सुबह की सैर करने के लिए प्रवेश पत्र दिखाने की नागरिकों की बाध्यता समाप्त कर दिया गया है और अपमानजनक बैरिकेडिंग को भी ठीक कर दिया है। श्री राय आज सुबह टहलने के लिए जुबिली पार्क गये थे जहाँ सैर करने वालों ने इसके लिए श्री राय का आभार प्रकट किया और कहा कि अब वे जुबिली पार्क में सैर कर पार्क की प्राकृतिक छटा एवं खुली हवा को पूर्ववत की भांती महसूस कर पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें काफी आनंद आ रहा है और सुखद अहसास मिल रहा है ।
जुबिली पार्क में टहलने के लिए विभिन्न समूहों के नागरिकों ने श्री राय से पूछा कि जुबिली पार्क के भीतर से बिष्टूपुर और साकची जाने वाले मार्ग को कब चालु किया जाएगा । श्री राय ने उन्हें बताया कि परस्पर संवाद से कठिन समस्याएं भी सुलह हो जाती है । उसी तरह जुस्को प्रबंधन और जिला प्रशासन के सार्थक संवाद के माध्यम से सड़क पूर्ववत शुरू हो जाएगी और यातायात की बाधाएं समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को दुरूस्त करने के उपरांत जिला प्रशासन पूर्ववत चालु कर देगी। यदि जुस्को प्रबंधन अथवा जिला प्रशासन को इस बारे में कोई कमी महसूस हो रही हो तो वार्ता के माध्यम से इसे दुरूस्त कर लें ताकि होने वाली यातायत की कठिनाई को दूर किया जा सके ।

Share this News...