जमशेदपुर, 10 मार्च (रिपोर्टर) : भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भ्रष्टाचारियों पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक किया गया भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार नहीं है लेकिन 2020 के बाद तीन भ्रष्टाचार के मामले भ्रष्टाचार कहलाते हैं. भ्रष्टाचार पर यह दोहरा मापदंड है नहीं चलेगा. आज सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित मोर्चा के प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री राय ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बीएमडब्ल्यू कार पर सवारी कर ली तो वह भ्रष्टाचारी हो गए जबकि वह बीएमडब्ल्यू धीरज साहू के नाम से है. लेकिन जमशेदपुर में 1101 नंबर की इनोवा गाड़ी पर जब पूर्व मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी, उनके अन्य रिश्तेदार घूमते रहे, तब यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं बना. यह इनोवा भी प्रेम प्रकाश और उसके मित्र भार्गव ने खरीदी थी. यह भ्रष्टाचार के दोहरे मापदंड का ही उदाहरण है. एग्रिको में यह गाड़ी एक गैराज में पाई गई. पति-पत्नी के कार में बैठे हुए तमाम फोटोग्राफ्स भी पाये गए थे. आश्चर्य है कि ईडी ने इनोवावालों से कोई पूछताछ नहीं की. बीएमडब्ल्यू पर चढऩेवाला करप्ट हो गया लेकिन इनोवा पर चढऩेवाला भ्रष्टाचारी नहीं है. कहा कि वे जिस सरकार में मंत्री थे, उस सरकार में भ्रष्टाचार के 35 मामले हुए. उन 35 में से कुछ मामलों को उन्होंने ही उठाया था.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में करप्शन के तीन मामले हुए. इन तीनों में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में यह उल्लेख है कि सभी घोटाले वर्ष 2015-16 से चलते आ रहे हैं. अब सवाल यह है कि 2015-16 से 2019-20 के भ्रष्टाचार की गिनती नहीं करेंगे और हेमंत सोरेन के तीन साल के भ्रष्टाचार की गिनती करेंगे तो ये तो अन्याय है. वे चाहते हैं कि दोनों सरकारों में जितने भी भ्रष्टाचार के मामले हैं, सबकी गिनती करें और दोनों के ऊपर में कार्रवाई करें. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव व संचालन पश्चिम विस के संयोजक मुकुल मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महानगर महासचिव मनोज सिंह उज्जैन ने किया. राजनीतिक एवं सामाजिक प्रस्ताव पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने रखा. सम्मेलन में केन्द्रीय उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, केन्द्रीय महामंत्री निशि पांडेय और आशीष शीतल मुंडा, केन्द्रीय मंत्री सौमेन दत्ता ने भी भाजमो के गठन पर अपने विचार रखे. उनके अलावा कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे.
1932 का खतियान ही बने स्थानीयता का हिस्सा
विधायक ने कहा कि 15 नवंबर 2000 (राज्य अलग होने की तिथि) से यहां रहनेवाले (जो यहां रहना चाहता हैं) उन्हें हमें स्वीकार करना चाहिए. एक समावेशी स्थानीय नीति बनानी चाहिए. वर्ष 1932 के खतियान को ही स्थानीयता का हिस्सा बनायें. आदिवासी के अधिकार को सुरक्षित कीजिए, बाकी के लिए जो नीति बनाइये, उसमें मूलवासी को प्राथमिकता दीजिए लेकिन जो देश के विभिन्न राज्य से लोग आए उनके साथ भी न्याय होना चाहिए. उनकी भाषा व संस्कृति का भी सम्मान होना चाहिए.
जमशेदपुर व धनबाद से लोस चुनाव लडऩे का प्रस्ताव
सम्मेलन में 20 बिंदुओं का संशोधित प्रस्ताव पारित किया गया. भाजमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने सरयू राय को जमशेदपुर लोकसभा जबकि धनबाद के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने श्री राय को धनबाद लोकसभा से चुनाव लडऩे प्रस्ताव रखा. इसपर सरयू ने विनम्रता से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी में विकास करवाना है. कई काम रुके हुए हैं, उन्हें तेजी से पूर्ण करना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्ताव पर कमेटी जो फैसला करेगी, वह उससे बाहर नहीं जाएंगे.
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को बनी कमिटी
सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का चयन करने हेतु एक कमिटी का गठन हुआ, जिसके संयोजक केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी तथा इनके सहयोगी के रूप में सौमेन दत्ता होंगे. इसके अलावा कमिटी में केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा और पीएन सिंह, केन्द्रीय महासचिव आशीष शीतल मुंडा एवं धनबाद के जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को शमिल किया गया है.