जमशेदपुर में आईएनडीआईए और एनडीए की गलबंहिया पर उठाए सवाल
जमशेदपुर 25 सितंबर संवाददाता विधायक सरयू राय ने सूर्य मंदिर और उससे सटे सोन मंडप, चिल्ड्रेन पार्क आदि परिसरों से जुड़े मुद्दों पर उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा प्रकाशित चिल्ड्रेन पार्क की आत्मकथा का आज संध्या सोन मंडप परिसर में विमोचन किया। विधायक ने कहा कि पंडितदीन दयाल जयंती पर आज भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा चलाये जा रहे आंदोलनों और सूर्य मंदिर को लेकर उनके विरोधियों द्वारा किये जा रहे उनके विरुद्ध कुप्रचार की असलियत चिल्ड्रेन पार्क की आत्मकथा शीर्षक इस पुस्तिका में स्पष्ट की गई है। चिल्ड्रेन पार्क अपनी आत्मकथा में स्वयं यह बता रहा है कि उसके साथ कैसा छद्म विकास किया गया। आज जब मैंने इस छद्म को उजागर कर सरजमीं पर काम कराना शुरु किया है तब विरोधी बौखला गये हैं और उन्हें अपना गला फंसता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूर्य मंदिर से कोई विवाद नहीं है और न ही कुछ लेना देना है लेकिन सूर्य मंदिर के बदल में सोन मंडप, यात्री निवास , टाउन हाल, चिल्ड्रेन पार्क, शंख मैदान, आदि सरकारी संपत्तियां हैं जिनकी आड़ में निजी कमाई का धंधा हो रहा था, उसे ही उन्होंने रोकने का काम किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे, न खाएंगे , न खाने देंगे। पंडित दीन दयाल का भी मूल सिद्धांत भ्रष्टाचार विरोध और एकात्म मानववाद है। मैं भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। जिस प्रकार प्रधानमंत्री के विरुद्ध सारे भ्रष्टाचारी एक होकर कुप्रचार कर रहे हैं उसी तरह यहां मेरे विरुद्ध भ्रष्टाचारी एकजुट हो गये हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि देश में पीएम के एनडीए का विरोध इंडिया कर रहा है जो जमशेदपुर ऐसा इकलौता शहर बन गया है जहां एनडीए और इंडिया गलबांही लगाकर उनके खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं। इंडिया के चेहरा स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता हैं तो एनडीए के यहां सबसे बड़ा चेहरा रघुवर दास हैं। विधायक ने बताया कि इस पुस्तिका को एक सांस में 20-25 मिनट में पढा जा सकता है जिसमें कोई आरोप नहीं बल्कि तथ्य हैं कि किस तरह उक्त सरकारी संपत्तियों के विकास के नाम पर उनपर एकाधिपत्य कायम कर उनके नाजायज कमाई की जा रही थी। इसका प्रमाण भी है कि चिल्ड्रेन पार्क के नाम पर वसूली कर एक निजी संयुक्त बैंक खाते में रखी गई लगभग13.60 लाख रुपये की राशि उनके रहस्योद्घाटन के बाद अक्षेस के खाते में जमा करानी पड़ी है। विधायक ने कहा कि उन भ्रष्टाचारियों ने पूर्व में जो भी भ्रष्टाचार किया मैं भुलाने को तैयार हूं, लेकिन आगे उन्हें इन स्थलों का सम्यकऔर समुचित विकास करने दिया जाए। इसमें रोड़ा नहीं अंटकाया जाए यही मैं चाहता हूं। शंख मैदान , बास्केटबाल कोर्ट, आदि को लेकर जो भी कुप्रचार किया गया और उनका पुतला तक फूंक गया वह सब इस पुस्तक में उल्लिखित तथ्यों से गलत और मनगढंत साबित हो जाएंगे। इन परिसरों और सूर्य मंदिर तक का विकास सरकार की लगभग 54 योजनाओं की राशि से किया गया है । निश्चत रुप से यह परिसर सरकारी संपत्ति है जिसपर कुछ खास लोगों का कब्जा वे नहीं होने देंगे। चिल्ड्रेन पार्क के उपकरणों को उठाकर ले जाने से लेकर सूर्य मंदिर की चहारदिवारी कराने तक की कहानियों का इसमें वर्णन किया गया है।
यह पुस्तक 40 पृष्ठ है ।सरयू राय ने कहा कि कोरोना की आपदा के बाद भ्रष्टाचारियों के एक समुह ने चिल्ड्रेन पार्क के उपस्करों को उठाकर, खेलकूद के उपकरणों को तोड़कर दुसरे स्थान पर ले जाने का प्रयास किया. जिसका विरोध स्थानीय लोगो ने किया. किंतु चिल्ड्रेन पार्क को स्थानांतरित करने के दौरान इस स्वार्थी समुह ने चिल्ड्रेन पार्क के अंदर के उपकरणों का अंजर पंजर तोड़ दिया. श्री राय ने बताया की उन्होनें अपनी विधायक निधि से पुन: चिल्ड्रेन पार्क को विकसीत करवाकर जिंदा करवाया. यह विमोचन उनके दल द्वारा सोन मंडप में आज आयोजित समर्पण दिवस रुपी रक्तदान दिवस के मौके पर संध्या बेला उसी मंच से किया गया जिसमें उनके प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री काशीनाथ ,आकाश साह, कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, हरेराम सिंह, एसपी सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे.