जमशेदपुर पूर्वी छोड़कर कहीं नहीं जानेवाले-सरयू राय ,कहा पश्चिम के मंत्री और पूर्वी के पूर्व में जरूर कोई सांठगांठ है,भाजपा में शामिल होने के लिए लालायित नहीं है

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कि वर्ष 2024 के चुनाव में फिर से जमशेदपुर पूर्वी से ही अपनी किस्मत आजमाएंगे. अब वे इस क्षेत्र को छोड़कर कहीं नहीं जानेवाले. ज्ञात हो कि श्री राय जमशेदपुर पश्चिम से दो बार विधायक तथा पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं. अपने विधायक कार्यकाल के 3 साल पूरा होने पर बिष्टुपुर आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे शुरू से आरएसएस-बीजेपी के विचारधारा का पालन करते आए हैं और भविष्य में भी इसे बरकरार रखेंगे. भाजपा में अपनी पार्टी के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय तभी होता है जब किसी पार्टी को पूरी तरह से खड़ा कर उसे आकार दे दिया जाए. फिलहाल वे भाजपा में शामिल होने के लिए लालायित नहीं है और आगामी विधानसभा में राज्य से कम से कम 25-30 सीटों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी देने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा उन सीटों का चयन भी कर चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अभियान के बाद उन सीटों के विषय में खुलासा होगा.
श्री राय ने कहा कि फिलहाल उनकी भाजपा और झामुमो से एक समान दूरी चल रही है. राजनीति उनके लिए जीने मरने की बात नहीं है लेकिन कोई अगर इस लायक समझे कि पार्टी में शामिल कराया जाए तो इससे उन्हें कोई परहेज भी नहीं होगा. एक उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि अगर किसी बाघ के सामने खड़ा रहें तो जो भी करना है बाघ को ही करना होता है. उसी तरह भाजपा को ही सोचना है कि इस विषय में क्या करना है.

जमशेदपुर पश्चिम की बदहाल स्थिति की शिकायत मिलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और पश्चिम के विधायक हैं. पश्चिम में फिलहाल भय का वातावरण बना हुआ है, इसके बावजूद भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य अनुसार इस दिशा में प्रयासरत जरूर हैं. पश्चिम में कोई कार्यक्रम में शामिल होने मात्र से स्वास्थ्य मंत्री को यह लगने लगता है कि उन्हें शायद वे जमशेदपुर पश्चिम से किस्मत आजमाएंगे. इसी क्रम में महानगर भाजपा पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा की वर्तमान महानगर कमेटी ऐसा लगता है कि कोई गुप्त समझौता हो चुका है पश्चिम के मंत्री और पूर्वी के पूर्व में जरूर कोई सांठगांठ है इसीलिए आज तक ना तो मंत्री और ना ही सरकार के खिलाफ एक बात भाजपा महानगर कमेटी के मुंह से निकली है.

Share this News...