सरयू और काले ने शिव मंदिर में टेका माथा ,श्री श्री सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गूंजे जयकारे

धार्मिक कार्यों से जुड़े युवा- सरयू

पाश्चात्य संस्कृति त्याग, संस्कारों को अपनाएं : काले

✍️ जमशेदपुर : कल्याण नगर भुईयाडीह में श्री श्री सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर समिति के सान्निध्य में संचालित नवनिर्मित मन्दिर के चार दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को वेदी पूजन-अन्नाधिवास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए। यहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ वैदिक परंपराओं एवं आध्यात्मिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं नित्य पूजा करवाई. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिव हनुमान के जयकारे लगाए।
इस मौके सरयू राय ने कहा कि धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें. इस प्रकार के कार्यों से आध्यात्मिक वृद्धि होती है। साथ ही श्री राय ने समिति द्वारा नशा मुक्ति की अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नशे से दूर रहने की अच्छी पहल है।
मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मनुष्य को श्रद्धा के अनुसार दान-पुण्य करना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को समाप्त करने के लिए परंपरागत संस्कृति व संस्कार अपनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन सूरज चौबे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष गुप्ता ने किया।
इस मौके पर जूगुन पांडे, विजय कुमार भारती, राजकिशोर मुंडा, महेंद्र साव, मंकेज महतो, निरंजन प्रसाद, सागर चौबे, विरेंद्र सिंह, शुरू पात्रो, मंजीत भारती, संजीत भारती, नंदलाल दास, राजा यादव, सुभाष गिरी, सूरज सिंह, सुकाय कुमार, अभिषेक दुबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share this News...