गोविंदपुर पंचायत प्रतिनिधियों की पहल से सरकारी तालाब के जमीन का रुका अतिक्रमण

तीन एकड़ 66 डिसमिल जमीन का फिर से शुरू हुई मापी

जमशेदपुर : गोविदंपुर जनता मार्केट रोड में सबसे बड़ा व पुराना सरकारी तालाब के जमीन का धड़ल्ले से अतिक्रमण हुआ। मत्स्य विभाग का यह तालाब के चारों ओर जमीन का अतिक्रमण कर दबंगो ने घर व दुकान बना लिया है। इधर कुछ दिन पहले जब फिरसे अतिक्रमण शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ जन प्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन भी आगे आया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की गई। तालाब बचाने को लेकर अभियान छेड़ा। मत्सय विभाग इस जमीन को लेकर फिर अपने स्तर से कार्रवाई की। अतिक्रमण से बचे जमीन को तार से घेरवाया गया।

तालाब का कुल रकबा है 3 एकड़ 66 डिसमिल

छोटा गोविदंपुर रतन मार्केट सरकारी बस स्टैंड से सटे राम मंदिर के निकट इस तालाब का कुल रकबा 3 एकड़ 66 डिसमिल है। प्लॉट संख्या 151 व 152 है। खाता नंबर 265 है। यह तालाब आज से करीब 30 साल पहले काफी दूूर तक फैला था। गहराई भी पूरी थी। उस समय में उसमें मछली पालन होता था। मत्सय विभाग की ओर से प्रति वर्ष इसक डाक होता था। लेकिन जैसे-जैसे समय व्यतीत होता गया तालाब का पानी सुखा तथा जमीन का अतिक्रमण हुआ। आज यह तालाब सिमट कर रह गया है। कुल आबादी का आधे से कम करीब 1.5 एकड़ जमीन ही शेष रह गया है।

प्रतिनिधियों ने कहा :
गोविंदपुर क्षेत्र का यह सबसे पुराना तालाब है। जमीन का अतिक्रमण कर लोगों ने घर व दुकानें बनवाई है। जिला प्रशासन को इसमें पहल करना चाहिए। बीते दिनों स्थानीय जन प्रतिनिधियों के विरोध के बाद अतिक्रमण रूका। इसमें जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, मुखिया शिवलाल लोहरा, वार्ड मेंबर अशोक, अनिल आदि लोगों ने सराहनीय पहल की।

सुनीता साह,
सदस्य, जिला परिषद सदस्य।

Share this News...