चांडिल । झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार अब चांडिल में संपन्न होने वाली हैं। चांडिल प्रखंड के एक – दो पंचायत में ही यह कार्यक्रम होना बाकी है। लेकिन आज चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर चारों ओर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। अन्य क्षेत्र के जिला परिषद द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करने लोगों ने नाराजगी जताई है। मामला यह है कि आज चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत भवन परिसर के समक्ष “आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। आसनबनी पंचायत वर्तमान समय में चांडिल जिला परिषद क्षेत्र पूर्वी भाग के अंतर्गत आता है। जबकि यहां पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल जिला परिषद मध्य भाग के सदस्य ओम प्रकाश लायक मौजूद रहे और कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, प्रमाण पत्र इत्यादि का वितरण भी किया। इसको लेकर चांडिल की अष्टमी रविदास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध जताया है और प्रशासन के समक्ष सवाल खड़े कर दिया है। अष्टमी रविदास ने कहा है कि किस आधार पर ओम प्रकाश लायक से दीप प्रज्वलित कराया गया, स्वागत कराया गया है। जबकि, ओम प्रकाश लायक आसनबनी पंचायत के न तो मुखिया हैं, न ही इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य हैं। अष्टमी रविदास ने कहा है कि चांडिल पूर्वी भाग से मधुसूदन गोराई जिला परिषद के सदस्य हैं। अष्टमी रविदास ने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी दिनों तमोलिया पंचायत में होने वाली कार्यक्रम में संबंधित जिला परिषद सदस्य अथवा वहां के मुखिया व समिति सदस्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया जाय और उनको उचित सम्मान दिया जाय।