जमशेदपुर, 4 अप्रैल (रिपोर्टर) : रामकृष्णा फोर्जिंग लि. दुगुनी सरायकेला के पीछे साइट में बह रही संजय नदी के किनारे को अतिक्रमण करने का काम धुंआधार गति से चल रहा है. बताया जाता है कि उक्त कंपनी इस छोर पर पार्किंग के लिये नदी किनारे को मिट्टी भरकर समतल बना रही है. केन्द्र सरकार नदी शक्ति और जलवायु के प्रति जितनी सजग है और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जितने कड़े कानून है, उसके बावजूद खरकई से बहकर संजय नाम का रुप लेनेवाली इस नदी के किनारे को इस तरह घेरना आश्चर्यचकित करनेवाला है. झारखंड में नदी नालों की सुरक्षा के लिये कई संस्थान सक्रिय है जिनमें विधायक सरयू राय की संस्था अग्रगण्य है. इस ओर किसी की नजर नहीं गई है. बताया जाता है कि कोलाबिरा साइट से मिट्टी काटकर यहां लगातार भराई का काम चल रहा है. नदी के किनारे जमीन की क्या वस्तुस्थिति है इसकी जांच कराने के लिये जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है.