बिग क्रिकेट लीग का आगाज़ 12 दिसंबर से सूरत गुजरात में ” सरायकेला खरसावां के मो अजहर, मध्य प्रदेश टाइगर की टीम में यूसुफ पठान की कप्तानी में खेलेंगे

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स और आकांक्षी क्रिकेटर्स के साथ शुरू हो रही बिग क्रिकेट लीग का आगाज़ 12 दिसंबर से सूरत गुजरात में होने जा रहा है। मुंबई में 30 नवंबर को हुए ऑक्शन में 36 पूर्व इंटरेशनल क्रिकेटर्स के लिए नॉरदर्न चैलेंजर्स, यूपी बृज स्टार्स, राजस्थान रीगल्स, एमपी टाइगर्स, मुंबई मरीन्स और सदर्न स्पार्टन्स इन 6 फ्रेंचाइजी ने भाग लिया. इनमें इरफान पठान, यूसुफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना, पवन नेगी जैसे भारतीय दिग्गजों के अलावा हर्शल गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान,तमीम इकबाल, इमरान ताहिर, लेंडन सिमंस जैसे विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. हर फ्रेंचाइजी के पास 18-18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है. जिसमें 6 पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर्स, 2 पूर्व भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और 10 आकांक्षी भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं जिनका चयन 6 चरणों के ट्रायल के बाद किया गया है। लीग कमिश्नर पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर, लीग के प्रेसिडेंट पूर्व भारतीय क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह और वाइस प्रेसिडेंट पूर्व विख्यात कैरेबियन कोर्टनी वाल्श की अगुआई में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह लीग ऐसे आकांक्षी क्रिकेटरों को एक सुनहरा मंच प्रदान कर रहा है जिनका कभी सपना था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का पर परिस्थितिवश वो ऐसा नहीं कर पाए वो आज इन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ एक टीम में खेलकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। देश के 8 बड़े शहरों में हुए ट्रायल्स और डिजिटल ट्रायल्स के माध्यम से लगभग 10000 क्रिकेटरों ने बिग क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल दिया था जिनमें से लगभग 60 लोगों का चयन किया गया है।

Share this News...