adityapir17 cotober
सरायकेला खरसावां जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन शहर से लेकर गांव तक बॉक्सिंग के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तलाशने का काम करेगी, ताकि प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान हो सके, इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा बॉक्सिंग के साथ-साथ अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भी मंच प्रदान कराया जाएगा, यह निर्णय रविवार को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा के दौरान लिया गया।
सरायकेला जिले के आदित्यपुर में रविवार को जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सिन्हा ने, की . मौके पर मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने बॉक्सिंग के साथ-साथ अन्य खेलकूद से जुड़े खिलाड़ियों को भी तलाशने और उन्हें मौका प्रदान किए जाने संबंधित निर्णय लिए गए , बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा लगातार बॉक्सिंग समेत अन्य खेलकूद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संरक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा जिले में बॉक्सिंग के साथ-साथ तीरंदाजी और हॉकी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष आर के सिन्हा के अलावा सम्मानित सदस्यों में मुख्य रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील के अधिकारी उत्तम कुमार, आर्का जैन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएस रज्जी , डीएवी एनआईटी स्कूल के प्राचार्य ओपी मिश्रा, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कतरयार, मनोज कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह समेत अन्य सम्मानित सदस्य शामिल रहे.