सरायकेला 13 जुलाई संवाददाता जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में आज एकबड़ी सफलता मिली जब कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी में तरंबा -पथराडीह के बीच सड़क पर प्लांट किये गये तीन आईईडी बम बरामद किये गये . तीनों बमों को निरस्त कर दिया गया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि नक्सलियों द्वारा यह बम एक साजिश के तहत पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिये लगाया गया था। यह पाइप बम की शक्ल में लगाये गये थे। जिस स्थल पर ये बम सड़क किनारे लगाये गये थे वहां तीन ओर से सड़कें आती हैं और तीनों छोर को कवर करते हुए फिट किया गया था। प्रत्येक बम का वजन 50 किलो के आस पास पाया गया। उच्च मारक क्षमता वाले इन बमों को समय रहते डिटेक्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया। इस अभियान में जिला पुलिस के एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार के साथ सीआरपीएफ के कमलवीर यादव के नेतृत्व में उनके जवान झारखंड जगुआर, जैप एवं सैट के जवान शामिल थे। इस टीम को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की जा रही है। अभियान में झारखंड जगुआर के सहायक कमांडेंट विभाष टिर्की , दिलीप कुमार सिंह, दलभंगा ओपी के दारोगा सतवीर सिंह, दिनेश कुमार, उन्नीसीद पिकेट के प्रभारी राहुल दूबे कुचाई थाना के गुंजन कुमार, सैट के कमांडर नायक रुप लाल, जैप के एएसआई सुरेश कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे।