खरसावां : कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहा$डी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में पुलिस को ब$डी सफलता मिली है। सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस और सीआरपीएफ १५७ बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई कर चलाये जा रहे सर्च ऑपरेषन के दौरान कुचाई के काडेरंगो पहा$डी में १५ कुकर आईईडी बम बरामद किया। जिसें बीडीएस की टीम ने डियूज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कुचाई क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरूद लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुचाई के कुछ ईलाकों में आईईडी लगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ-१५७ के कमाण्डेट के द्वारा एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया। जिसमें सरायकेला खरसावां जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ जवान एवं पदाधिकारी, सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम के पदाधिकारी व जवानों को षामिल किया गया। उक्त छापामारी टीम द्वारा कडेरागों पहा$डी पर अभियान के लिए निकले हुए थे। तभी सचिंग अभियान के दौरान कडेरंगो पहा$डी से करीब १.५ किमी पष्चिमी दिषा के जंगलो पहा$डी रास्ते में १५ कुकर आईईडी बम छिपाकर लगाया था। जिससे नक्सलियों द्वारा कोई ब$डी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। उक्त बरामद कुकर बम सुरक्षा के दृश्टिकोण से लाना उचित प्रतीत नही था। जिसें बीडीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल पर विस्फोट कर विनिश्ट कर दिया गया। भाकपा माओवादी अनल दा के दस्ता द्वारा लगातार रॉची, खूॅटी, सरायकेला खरसावां, चाईबासा जिला अंतर्गत घटना को अंजाम देने एवं पुलिस बल को क्षति पहुॅचानें के फिराक में थे। जिससे लेकर नक्सलियों के विरूद लगातार छापामारी अभियान की जा रही है। इसी क्रम में ये ब$डी सफलता मिली है। इससे माओवादियों को बहुत ब$डा झटका लगा है। साथ ही नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फिर गया है। साथ ही पुलिस पर से बडा खतरा टल गया है। कुछ दिनों पूर्व भी सरायकेला खरसावां जिले के पतराडीह, डोडारदा आदि क्षेत्रों से भी ब$डी मात्राा में आईईडी बरामद किया गया है।
खरसावां:फोटो संख्या १ कुचाई के कडेरागों पहा$डी पर सर्च अभियान के दौरान बरामद कुकर आईईडी बम।