गुवा संवाददाता।भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल कमान ने पोस्टर जारी कर पीएलजीए के दो दशकीय वर्षगांठ का समापन समारोह और 21वीं वर्षगांठ 2 से 8 दिसम्बर तक जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया है।नक्सलियों ने सारंडा के किरीबुरु-छोटानागरा और किरीबुरु-बड़ाजामदा गुवा मुख्य मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर, किरीबुरु थाना अन्तर्गत मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड शेड आदि स्थानों पर और छोटानागरा थाना अन्तर्गत विभिन्न गांवों में, गुवा थाना अन्तर्गत रोवाम,नुईया आदि क्षेत्रों में काफी संख्या में बैनर व पोस्टर लगाया था।इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस सभी पोस्टर व बैनर लगाया गया जगहों से हटा लिया गया है।जारी पोस्टर में कहा गया है कि दुश्मन के घेरा डालने और विनाश करने की मुहिम ऑपरेशन ग्रीन हंट और मिशन समाधान – प्रहार को परास्त करने हेतु जवाबी मुहिम तेज करें। ग्रामीण इलाकों से शोषण व दमन के राज को उखाड़ फेकें, गांव-गांव, इलाके-इलाके में जनता की जनसत्ता के निकाय क्रांतिकारी जन कमेटी को मजबूत करें। दो दशक के जनयुद्ध-छापामार युद्ध में पीएलजीए द्वारा हासिल उपलब्धियों व कामयाबियों से सबक लेकर छापामार युद्ध को चलायमान युद्ध में बदल डालें।पीएलजीए के दो दशकीय वर्षगांठ के अवसर पर बड़े पैमाने पर युवक-युवतियों को पीएलजीए में भर्ती करने के जारी अभियान को तेज करें आदि बातें लिखी गई हैं। पोस्टर बैनर लगाए जाने से ग्रामीणों में दहशत है।