Adityapur,25 May:आज सरायकेला खरसावां SP मो अर्शी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ “यास” चक्रवात के खतरे को देखते हुए विचार विमर्श किया और उन्हें सतर्क किया। उन्होंने बताया कि झारखंड में तूफान के सरायकेला खरसावां से प्रवेश का पूर्वानुमान है। पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर के साल बागान, राम मड़ैया बस्ती आदि निचले क्षत्रों का भ्रमण किया जहां चक्रवात का असर ज्यादा हो सकता है। उन्होंने सभी लोगों को चक्रवात के खतरे को ले कर सावधान किया तथा अगले दो दिन तक घर से जब तक अति आवश्यक ना हो,नहीं निकलने की अपील की। एस पी ने महिलाओं एवं बच्चों में दूध, बिस्कुट तथा पैकेज्ड वाटर भी बांटा । एस पी ने
आगामी दो दिनों के दौरान यदि किसी को भोजन अथवा दवा इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है या कोई भी अन्य असुविधा होती है तो सरायकेला-खरसावां पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9798302485/9798302486 अथवा डायल 100 पर सम्पर्क करने को कहा।