भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काळा ने आज के बजट के लिए प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि
2021- 22 का ये बजट कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद अपेक्षा और उम्मीद से बढ़कर काफी संतुलित बजट के रूप में याद किया जाएगा। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने की कोशिश की गई है। इसे देश के आर्थिक वैक्सीन का बूस्टर डोज कहें तो अतिशयोक्ति नही होगी।
नए स्टार्टअप हों या msme सेक्टर सबके लिए बजट में कुछ न कुछ है।
नई वाहन स्क्रेपेज पालिसी से स्टील इंडस्ट्री तथा ऑटो इंडस्ट्री को बल मिलेगा, जमशेदपुर का नागरिक होने के नाते भी यह शहरवासियों के लिए विशेष तोहफा है
75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिको हेतु it return भरने से छूट देकर सरकार ने उनके लिए सम्मान दिया है
बजट में Affordable हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।
गरीब, मजदूर तथा किसान का ये बजट उनकी आय को बढ़ाने में योगदान देगा
विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, स्वास्थ्य , शिक्षा हर क्षेत्र को ध्यान में रखने वाला यह बजट देश के आर्थिक रिफार्म की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा