*********
दुमका , संथाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक दशरथ हांसदा ने कहा है कि झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर संथाली फिल्मों का बालीवुड है। उक्त बातें रविवार को कचहरी परिसर के नजदीक होटल में ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन फिल्म होक रेयाक लाड़ आई यानी कि हक़ की लड़ाई फिल्म का टीजर रिलीज के मौके पर कहा। श्री हांसदा ने कहा कि इस में झारखंड,प बंगाल और उड़ीसा के कलाकारों ने अभिनय किया है और इन्हीं तीनों राज्यों में फिल्म की सूटिंग भी की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी बोलने और समझने वालों की संख्या काफी है इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के कलाकारों को काफी मौका मिला है। लगभग पच्चीस लाख के लागत से बनी इस माह के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। मौके पर भावूक होते हुए फिल्म के अभिनेता पारितोष सोरेन ने कहा कि फिल्म की पृष्ठभूमि पांच साल पूर्व ही सोची गई थी जिसे जारी करते हुए वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक जमशेदपुर के दशरथ हांसदा हैं फुरमल बेसरा के गीतों को संगीत से सजाया है चंदन बास्की ने। चुन्नू फिल्म के बैनर तले इस फिल्म को महेश प्र सोरेन ने प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि संथाली फिल्मों को लेकर यहां के युवाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। श्री हांसदा ने कहा कि संथाली फिल्मों को अगर प्रोत्साहन मिलेगा तो इस में भी रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। फिल्म में लीड रोल पारितोष सोरेन , उड़ीसा की अभिनेत्री उर्मिला मरांडी , पश्चिम बंगाल की मंगोली हेम्ब्रम के साथ बिनोद सोरेन , दशरथ हांसदा, पंकज मुर्मू, मार्शल हांसदा, कश्तूरी टुडू , फुलमुनि मुर्मू, चंपई मुर्मू , सचिन हेम्ब्रम , राखाल सोरेन और जागरण ने प्रमुख भूमिका निभाई है।