प्रदूषण से त्रस्त चौका वासियों ने सांसद संजय सेठ से लगाई गुहार

चांडिल। प्रखंड क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों ने रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ से गुहार लगाई है। रविवार को संजय सेठ चांडिल पहुंचे थे। चांडिल में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान चौका मोड़ पर स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रदूषण की परेशानियों से अवगत कराया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सिद्धीविनायक आयरन स्पंज कंपनी द्वारा बेहताशा प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इससे लोग खुली हवा में सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। कंपनियों के प्रदूषण से जनजीवन प्रभावित हैं। वहीं, एनएच 33 चौड़ीकरण कर रही कंपनी द्वारा अप्रोच रोड तैयार किए बगैर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण सड़क पर दिनभर धूल के गुव्वारे उड़ते हैं। ठेका कंपनी अथवा जिला प्रशासन द्वारा नियमित पानी छिड़काव भी नहीं करवाया जाता हैं। कंपनियों द्वारा छोड़ने वाली जहरीली धुआं तथा एन एच 33 की उड़ती धूल से व्यवसाय ठप पड़ गया है। वहीं, लोगों को तरह तरह की सांस संबंधी बीमारियां हो रहीं है।
लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि सोमवार को नेशनल हाईवे अथोरिटी के पदाधिकारियों एवं प्रदुषण नियंत्रण चेयरमैन से भी बात करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में फैल रही प्रदूषण को राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर पंसस गुरु चरण साव, मिंटू गुप्ता, प्रशांत गोराई, सिमंत साहु, मुकेश महतो, आकाश महतो, शिवेश्वर महतो, दिलीप महतो आदि मौजूद थे।

Share this News...