संकट मोचन संगीत सम्मेलन, दर्शक मंत्र मुग्ध

संकट मोचन संगीत सम्मेलन में आज की संध्या मिलानी में उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने वाली थी।
डॉ सनातन दीप ने राग रागेश्वरी में प्रस्तुति दी।तबले पर रितोर्शी गांगुली और हारमोनियम पर अनिल सिंह ने संगत की।इसके पूर्व अनिरुद्ध सेन एवम अशोक सिंह द्वारा त्रिधारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
तीसरी प्रस्तुति राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संतूर वादक पंडित संदीप चटर्जी ने दी।तबला पर सुप्रसिद्ध पंडित परिमल चक्रवर्ती ने खचाखच भरे परिसर में अनेक रागों के द्वारा मन मोह लिया।
कार्यक्रम में नगर की संगीत की हस्तियों श्री मिहिर बनर्जी, श्रीमती गीता तिवारी,श्रीमती प्राज्ञ बनर्जी ,इत्यादि को सम्मानित भी किया गया।मिलानी के सचिवराजू दत्ता ने कोरोना काल के बाद इस कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों के शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया और संकट मोचन कला संस्थान से अपेक्षा की की ऐसे प्रोग्राम भविष्य में भी होंगे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माहेश्वरी दुबे एवं सुजीत रॉय ने किया।धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश दुबे ने किया।

Share this News...