कमलेश ने संगम अग्रवाल को पीटा, 8 लाख रु. का मामला
जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित सर्किट हाउस निवासी संगम अग्रवाल और पूर्व सीएम रघुवर दास के भतीजा कमलेश साहु के बीच रुपये के लेन देन के विवाद में कल मारपीट की घटना हुई. हालांकि इसकी भूमिका पिछले कुछ दिनों से बन रही थी. दोनों पक्षों ने सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कराया है. संगम अग्रवाल के बयान पर कमलेश व उसके बीस-पच्चीस साथियों के खिलाफ बाराद्वारी कार्यालय में घुसकर मारपीट करने और 8 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कमलेश का आरोप है की उसकी संगम के साथ दोस्ती थी. दोस्ती मेंं 16 लाख रुपये लिया था जिसमें से 8 लाख लौटा दिया था. शेष बकाया रकम की मांग गत छह माह से कर रहे थे और जब बकाया रकम मांगने गये तो मेरे साथ गाली गलौज करने लगा व धमकाने लगा जिसके बाद मारपीट कर चेन छीन ली. थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
संगम अग्रवाल और कमलेश साहू कभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे रहे. चलती के दिनों में कमलेश साहू और सरकार के नजदीकी अन्य लोगों के साथ मिलकर संगम अग्रवाल ने जमकर खनिज व अन्य पदार्थों की लूटपाट में भाग लिया. विगत विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त संगम अग्रवाल का क्या खटपट हुआ उसने इन लोगों का साथ छोड़ दिया और रघुवर दास के विरोध मेें घूमने का दंभ भरने लगा. चंदूका मिनरल्स के आरके अग्रवाल का संगम पुत्र है. कारोबारी व्यवसायी से अलग हटकर उसे भी थोड़ा रंग में रहने का शौक रहता है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संबंध में भी फेसबुक पर कुछ पोस्ट होने के बाद उसपर स्वास्थ्य मंत्री का अप्रत्यक्ष रुप से डंडा चला था. मान-मनौव्वल और समाज के लोगों को आगे करने के बाद उसका पिंड छूटा था.
दोनों के बीच पैसे को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो गर्मागर्म बातें चल रही थी, उसमें जमकर गाली-गलौज भी हो रही थी. कमलेश साहू जो गालियां दे रहा था, उन्हीं गालियों को संगम भी दोहरा रहा था. व्हाट्सएप पर भी दोनों की लंबी चैटिंग हुई. कमलेश ने लिखा तुम न अब मेरे को नजर मत आना, समझ बढिय़ा से, नहीं तो जो तुम शरद के साथ किया था, मेरे बल पर तेरे साथ होगा अब, कोई तेरा बाप नहीं बचाएगा तेरे को…..(गालियां) का ……(गालियां) बच्चा बोल न, आठ लाख रुपया तुम मेरा दिया नहीं है, अबतुम देगा. बहुत दिन हो गया बाप पैसा नहीं दे रहा यह बहुत दिन से चोपा दे दिया तुम……(गालियां). पुलिस में सभी जगह पैसा हम ही दिये थे, तेरा बाप नहीं दिया था और तेरा बाप है आशीष था साथ में पूछ लेना रे साले…..(गालियां). जब……गुप्ता तेरा…..मार रहा था……और तेरा बाप का भी…..भागे भागे फिर रहा था दोनों बाप बेटा भी…..याद नहीं है कि भुल गया रे…….(गालियां). तुम अब मेरे को नजर मत आना समझ तुम, नहीं तो जो तुम शरद के साथ किया था, मेरे बल पर तेरे साथ होगा अब……अरे…….तेरे बाप तेरे को पैसा नहीं दिया था रे, थाना में पुलिस में सभी जगह पैसा हम ही दिये थे…..(गालियां) पैसा दे दे मेरा नहीं तो बहुत मार मारेंगे. पैसा लेके फोन नहीं उठा रहा है. बताएं तेरे को. दूसरी ओर से संगम अग्रवाल लिखता है तुमको जो करना है कर ले. मेरा इतना दिन खराब नहीं हुआ है कि तुमसे पैसा लेने का जरुरत पड़ेगा. इसपर कमलेश फिर गुस्सा होता है और कहता है कि इतना मन बढ़ गया है तेरो को अब तेरे को पैदा करनेवाला बाप भी नहीं बचाएगा…..का लडक़ा, तेरे घर आ रहा हूं. तुम कल से ऑफ, जिसको दिखाना है दिखा दे और जा…..मेरा उखाड़ लेना. फिर स्वास्थ्य मंत्री को लेकर गालियां. तुम पुराना लतखोर है, जिसदिन चाह लेंगे न डंडा कर देंगे लेकिन हमलोग तुमलोग जैसा मतलब फरोस्त……इंसान नहीं हैं. तुम बहुत बड़ा…….का बच्चा है. उधर से संगम अग्रवाल लिखता है सुन न मां की गाली मत दे कुत्ता का बच्चा, रोसु तेरा बाप होगा मेरा नहीं. तुम क्या मैसेज कर रहा है गाली……ये सब मैसेज रघुवर चाचा को दिखा रहे हैं और तुमपर केस करेंगे जा रहे हैं. एसपी को ये सब मैसेज दिखाएंगे. कमलेश साहू उधर से लिखता है जा न मेरा उखाड़ लेना…….फिर गालियों की लंबी फेहरिस्त चलती है. तेरा …..