जमशेदपुर 16 अक्टूबर. आज यहां साकची स्थित सत्यनारायण ठाकुर बाड़ी लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की आम सभा में संदीप मुरारका को कार्यकाल 2022 24 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया.
यह जानकारी झारखंड प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ और उन्होंने पिछले 10 साल में अग्रवाल सम्मेलन के लिए किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर महासचिव संदीप मुरारका ने अग्रसेन जयंती 2022 के आय-व्यय का ब्यौरा दिया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया
इसके बाद संतोष अग्रवाल ने आगामी कार्यकाल के लिए संदीप मुरारका का नाम प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने समाज की एकता को और मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही साथ उन्होंने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अशोक चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, कमल किशोर अग्रवाल, दीपक भालोटिया, मुकेश मित्तल, अजय भालोटिया, अभिषेक अग्रवाल, गोल्डी सनी संघी मुकेश मित्तल, लिपू शर्मा, हेमंत अग्रवाल, शंकर मित्तल, बलराम अग्रवाल, उमेश खिरवाल, दीपक पारीक, संगीता मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल , ललित मित्तल, विमल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रामूका अरुण अग्रवाल ,अरुण गोविंद अग्रवाल, सीए कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल आदि सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।