जिस बालू घाट पर एसपी ने किया रेड, उसी घाट से फिर शुरू हुई बालू की लूट : Adityapur

14 अगस्त को थानेदार को बगैर सूचित किये एसपी ने किया था रेड
थानेदार के तबादले के साथ ही शुरू हो गया बालू का उठाव
कुख्यात अपराधी कर रहे है बालू का अवैध उत्खन्न

फोटो: रात दस बजे जयप्रकाश उद्यान से निकलता बालू से लदा ट्रैक्टर

Adityapur,29 Oct: 14 अगस्त की रात सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बिना थानेदार को जानकारी दिए जयप्रकाश उद्यान में चल रहे अवैध बालू घाट पर छापा मार ट्रैक्टर जब्त किया था। तत्कालीन थानेदार राजेन्द्र प्रसाद को हाल में ही हटाकर आलोक कुमार को आदित्यपुर थाना प्रभारी बनाया गया है । लेकिन नए थानेदार के आते ही जिस घाट पर एसपी ने रेड किया था उसी घाट पर बालू की लूट शुरू हो गयी। हैरत की बात यह है कि बालू का दोहन करनेवाले अवैध कारोबारी ही नहीं बल्कि क्षेत्र के कुख्यात अपराधी है। जानकारों की माने तो पुलिस की सांठ-गांठ से इस धंधे को शुरू किया है। बदमाश हत्या समेंत कई संगीन मामलों के वांछित है। जब मामले को लेकर स्थानीय लोग इसकी शिकायत पुलिस से करते है तो छापेमारी नहीं होती। शुक्रवार की रात स्थानीय लोगो ने मामले की शिकायत पुलिस को की । जब जयप्रकाश उद्यान में मीडिया का कैमरा पहुंचा तो पाया कि धड़ल्ले से नदी से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाकर पान दुकान चौक के सामने एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास बालू डंप किया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते है कि छह दिन पूर्व ही जयप्रकाश उद्यान से बालू के अवैध उठाव का कारोबार शुरू किया गया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि बालू की गाड़ियां आदित्यपुर थाना के खरकई टीओपी के बगल से जाती है लेकिन पुलिस देखकर भी अनजान बनी रहती है।

बालू के अवैध खनन विवाद में हुई थी नीतेश शर्मा की हत्या,

आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान का बालू घाट अपराधियों के अवैध कमाई का जरिया बन गया है। वर्ष 2017 में कुख्यात अपराधी सुमित शर्मा, इंद्रजीत समेंत अन्य बदमाशों द्वारा नीतेश शर्मा की हत्या अवैध बालू उत्खन्न को लेकर ही की गई थी। इसके बाद पुन: इन्ही अपराधियों और छोटू नामक एक कारोबारी द्वारा बालू का अवैध उत्खन्न का काम शुरू किया गया है।

बंद पेट्रोप पंप की जमीन बना स्टॉक केन्द्र
जयप्रकाश उद्यान से अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर को पान दुकान चौक के सामने स्थित बंद पेट्रोल पंप की जमीन पर बालू को स्टॉक किया जा रहा है। यहां बालू बेचने के लिए धंधेबाजों ने नियुक्ति कर रखी है। यहीं से बालू बेचा जाता है।

सूचना मिलते ही थानेदार का मोबाईल बंद, डीएसपी ने कहा दिखवाते है
जब मीडिया का कैमरा जयप्रकाश उद्यान पहुंचा तो तमाम घटना कैमरे में कैद हो गयी। ट्रैक्टर से बालू ले जा रहा चालक ने माफियाओं का नाम तक कैमरे में ही बता दिया। इसकी सूचना जब मिडियाकर्मियों द्वारा थानेदार आलोक दुबे को दी गयी तो उन्होने कार्रवाई की बात कह सरकारी मोबाइल को ही बंद कर दिया। इसके बाद जब मामले की सूचना डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स को दी गयी तो उन्होने मामले को दिखवाने की बात कही।

Share this News...