ब्रह्मर्षि विकास मंच, जमशेदपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ५ वीं सामूहिक उपनयन संस्कार आगामी २० एवं २१ मई को अमल संघ मैदान सिदगोड़ा में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है। ज्ञात हो कि मंच द्वारा लगातार ४ बार सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। सामूहिक उपनयन हुलासगंज, बिहार के सुप्रसिद्ध आचार्य डॉ रंगेश शर्मा एवं उनके ५ सदस्यीय विद्वान आचार्य के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बरुआ का निबंधन जारी है। उपनयन कराने के लिए प्रत्येक बरूआ द्वारा मात्र ५१०० रू कमिटी के पास जमा करना होगा। इसके बाद उपनयन का सारा खर्च कमिटी द्वारा वहन किया जाएगा। बरूआ के परिवार को किसी भी प्रकार का कोई भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। बरूआ के वस्त्र से लेकर पूजन सामग्री में उपयोग होने वाले सभी सामग्री, बरूआ के परिवार के सभी सदस्यों का ठहरने से लेकर नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था कमिटी के द्वारा की जाएगी। २० मई को प्रात: ११ बजे उद्घाटन समारोह, १२ बजे मंडपाछादन, २ बजे से सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं कलश स्थापना, ३ बजे मटकोर, ४ बजे हल्दी, संध्या ६ बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं रात्रि ८ बजे से भतखई होगी। २१ मई को प्रात: ८ बजे से मुंडन एवं उपनयन , संध्या ५ बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं ८ बजे से सम्मान समारोह एवं रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा।
सामूहिक उपनयन का मूल उद्देश्य समाज को धर्म एवं संस्कार से जोड़ना, फिजूलखर्ची एवं दिखावेपन को समाप्त करना एवं उस पैसे को शिक्षा एवं जरूरत के खर्च करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंच के केन्द्रीय कमिटी द्वारा प्रत्येक क्षेत्रीय इकाईयों में लगातार बैठकें की जा रही है। बरूआ के निबंधन के लिए 9431754349, 9431117847, 8789842199 , 7004300927 पर संपर्क कर सकते हैं।