ब्रह्मर्षि विकास मंच-रीति रिवाज से 17 बरुआ का सामूहिक उपनयन संपन्न,समाज को दिया सकारात्मक संदेश

जमशेदपुर, 21 मई (रिपोर्टर) : ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा 17 बरूआ का सामूहिक उपनयन संस्कार सिदगोड़ा स्थित अमल संघ में हुलासगंज के आचार्य रंगेश शर्मा एवं उनके 7 सदस्यीय आचार्यों ने वैदिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न किया. आज के कार्यक्रम स्वस्तिवाचन, मंडप पूजन, धृतधारी, देवपूजन, चौलकर्म मुंडन, उपनयन संस्कार, वेदारंभ, अभिषेक, आशीर्वाद आदि हुए. पूरे संस्कार के दौरान महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत से पूरे क्षेत्र का माहौल पारिवारिक बन गया था. कार्यक्रम के दौरान प्रभात शर्मा तथा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही. सभी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज में आडंबर से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है. सभी बरूआ के परिवार इस आयोजन में अपने बच्चों का उपनयन कराकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया है.
मंचासीन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनारस के जगतगुरु दंडी स्वामी अनंत्तानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, चिकित्सक डा. नागेन्द्र सिंह उपस्थित थे. मंच के अध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय एवं महासचिव योगेन्द्र मौआर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, जनेऊ, धार्मिक पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया. स्वामी अनंत्तानंद जी ने कहा कि संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिए उपनयन जरूरी है. हमें अपने संस्कार को बरकरार रखने की आवश्यकता है, तभी हम अपने देश की विरासत को बचाएं रख सकते हैं.
अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय नारायण, राजेश कुमार, गोपाल सिंह, चंदन कुमार, राजेन्द्र कुंवर, बिरेन्द सिंह, श्रीनिवास ठाकुर, अशोक, अमरेन्द्र की अहम भूमिका रही.

Share this News...