अपने आप में पहले तरह के आवासीय प्रोजेक्ट सनराइज प्वाइंट का कल आदित्यपुर में शिलान्यास, समय कंस्ट्रक्शन्स की एक और अनुपम भेंट

समय कंस्ट्रक्शन की प्रोजेक्ट : प्रत्येक वर्ग के लिये उपलब्ध होगा फ्लैट्स
जमशेदपुर, 7 दिसंबर (रिपोर्टर) : भवन निर्माण क्षेत्र में अग्रणी ‘समय कंस्ट्रक्शन’ अपना आगामी प्रोजेक्ट ‘सनराइज प्वाइंट’ आदित्यपुर हरिओम नगर रोड नंबर 4 में करने जा रहा है. इसका शिलान्यास कल, बुधवार को सुबह होगा. राज्य के प्रथम ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रुप में यह प्रोजेक्ट अपनी पहचान क्षेत्र में बनाएगा. उक्त जानकारी आज साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशकों अनुप रंजन रामप्रकाश पांडेय, राजीव कुमार शाही, राजेश सिंह ने पत्रकारों को दी.
मौके पर निदेशक अनुप रंजन ने बताया कि लगभग 5.3 एकड़ क्षेत्र में फैले उक्त प्रोजेक्ट में करीब 600 फ्लैट्स बनाने की योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में 408 फ्लैट्स बनेंगे, जिसमें 144-144 फ्लैट्स 2 और 3 बीएचके के अलावा ईडब्ल्यूएस (1 बीएचके) के 120 फ्लैट्स बनाये जाएंगे. सभी फ्लैट्स के लिए पार्किंग, पानी, जुस्को की बिजली और अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रोजेक्ट के लिये आवश्यक सभी विभागों से एनओसी ले लिया गया है. पूरे प्रोजेक्ट के लिये पांच वर्ष का समय तय किया गया है, जबकि फ्लैट्सों का हैंडओवर तीन वर्ष बाद से आरंभ होगा. फ्लैट्स की कीमत 5 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट है तथा बुकिंग आरंभ कर दी गई है. संवाददाता सम्मेलन में अनुप रंजन रामप्रकाश पांडेय, राजीव कुमार शाही, राजेश सिंह आदि भी मौजूद थे.

क्लब हाउस, जिम सहित शॉपिंग मॉल की भी सुविधा
प्रबंध निदेशक रामप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रोजेक्ट में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं जैसे एम्पीथिएटर, पोडियम गार्डन, सेंट्रल गार्डन, क्लब हाउस, जिम, मेडिटेशन हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, शॉपिंग, सीसीटीवी, एलपीजी (गैस पाइप लाइन), जुस्को बिजली के साथ साथ और भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि कंपनी ने मेंटेनेंस कम से कम करने के उद्देश्य से यहां के सभी कॉमन लाइट्स सोलर से संचालित होंगे. बागवानी, कार की धुलाई, शौचालय फ्लशिंग और अन्य के लिए एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) द्वारा पानी फिल्टर करउपयोग करने की योजना है.

ग्यारह मंजिला बनेगा फ्लैट्स
फ्लैट्स का साइज 2 बीएचके 983 और 999 स्क्वायर फीट एवं 3 बीएचके 1345 स्क्वायर फीट का रखा गया है. एक ब्लॉक में कुल 48 फ्लैट्स होंगे जो की लोअर फ्लोर पार्किंग, अपर फ्लोर पार्किंग एवं ग्राउंड से 11वीं मंजिल तक आवासीय रखा गया है. इसकी प्रत्येक मंजिल में 4 घरों के लिए 3 लिफ्टों की सुविधा होगी. आगंतुकों के लिये अलग से 54 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

Share this News...