जमशेदपुर, कोरोना काल में एक ओर जहां लोग इंटरनेट की सेवाओं पर काफी आश्रित हैं वहीं कुछ ऐसे भी तत्व हैं तो मोबाइल टावर लगाने में अड़ंगा डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला साकची गुरुद्वारा बस्ती में सामने आया है। साकची थाना में रिलायस जीयो के एक पदाधिकारी में इस बावत शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बस्ती में जिस छत पर रिलायंस का टावर लगाया जाना है, वहां कुछ पड़ोस के लोग अडंग़ा डाल रहे हैं। खतरनाक बात यह है कि इस मु्ददे को खतरनाक रंग देने का भी प्रयास हो रहा है।महामारी के इस दौर में स्कूल, कालेज के बच्चों के अलावे वर्क फ्राम होम में जुटे प्रोफेशनल्स पूरी तरह से बेहतर इंटरनेट सेवा पर निर्भर हैं। कारोबारियों के लिये भी इंटरनेट की सेवा जरुरी है। स्लो नेटवर्क की शिकायत मिलने के बाद जब कंपनी की ओर से वहां टावर लगाने का प्रयास शुरु हुआ तो उसका विरोध होने लगा। स्थानीय निवासियों ने इस तरह के विरोध पर कड़ी आपत्ति जताई है । उनका कहना है ्कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये बड़ी आबादी को इस सुविधा से वंचित कर रहे हैं।