जमशेदपुर 9 अक्टूबर संवाददाता : साकची शीतला मंदिर मोहल्ला निवासी कारोबारी अजय मोदी के घर में चोरी की घटना हुई है। चोर 4 कमरों में रखें अलमीरा के लॉकर को तोड़कर नगद 60 लाख रुपये और सोना चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से दो करोड़ की बताई जाती है। घटना से अजय मोदी और उसका परिवार सदमे में है ।घटना के संबंध में भाई महावीर मोदी ने बताया कि वे चार भाई हैं। भाइयों में सबसे बड़े अजय मोदी हैं जिनका जेरॉक्स पेपर के थोक और खुदरा विक्रेता का कारोबार है पूरे झारखंड के डिस्ट्रीब्यूटर है। फर्स्ट फ्लोर मकान नंबर ई में परिवार के साथ रहते हैं ।बेटा मोहित पत्नी स्नेहा और 6 महीने का पोता है।
परिवार के साथ 29 सितंबर को 3:00 बजे वृदावन गए हुए थे ।आज सुबह 11:00 बजे परिवार के साथ जब लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था ।उन्होंने देखा कि सभी कमरे खुले हुए हैं ।समान बिखरा पड़ा है और लकड़ी और लोहे की अलमारी खुली हुई है। जिस में रखे गए नगद 60 लाख रुपये और सोना चांदी के आभूषण गायब है। घटना की सूचना अपने भाइयों को दी । सूचना पाकर सभी भाई पहुंचे देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
घटना की सूचना सिंहभूम चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज पदाधिकारी सुरेश संथालिया को दी गई वे मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डीआईजी डॉक्टर तमिलवानन एसएसपी प्रभात कुमार को दी । उन्होने पूरे मामले की जांच करने के लिए एएसपी सुधांशु और थाना प्रभारी संजय कुमार को भेजा गया टीम के साथ पहुंचे और प्रत्येक रूम की उनके द्वारा जांच की गई चोर चोरी करने के बाद बाथरूम में हैंड ग्लब्स छोड़ गए भाई ने बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से के वेंटीलेटर से घुसे हैं घुसने के बाद प्रत्येक रूम की उनके द्वारा तलाशी ली गई हर रूम में चाबी का गुच्छा रखा हुआ था जिसे बैग से निकालने के बाद अलमीरा खोलने का प्रयास किया गया जब सफल नहीं हुए तो उनके द्वारा तोड़ा गया ।लकड़ी और लोहे की मिलाकर सातअलमीरा में अलग-अलग स्थानों पर रुपए रखे गए थे और गहने सभी लेकर वेंटीलेटर के रास्ते से ही फरार हो गए माना जा रहा है ।चार से पांच की संख्या चोर थे ।अजय मोदी के घर पर सामने में कैमरा लगा हुआ है घर के सामने डॉक्टर सिंघल के यहां भी कैमरे लगे हुए हैं ऐसा माना जा रहा है घटना दुर्गा पूजा के बीच हुई है क्योंकि भाई का कहना है कि 4 फ्लोर हैं जिनमें अलग-अलग अपने अपने परिवार के साथ भाई रहते हैं ।भाइयों में दीनदयाल मोदी श्यामसुंदर मोदी महावीर मोदी और अजय मोदी फर्स्ट फ्लोर में अजय रहते है ।सेकंड फ्लोर में महावीर थर्ड फ्लोर में दीनदयाल और फोर्थ फ्लोर में श्याम सुंदर रहते हैं परंतु किसी भी भाई को इस बात की जानकारी ना हो पाई उनके भाई के यहां चोरी कितनी बड़ी घटना हो चुकी है ।भाई जब वृदावन से लौटता है घर खोलता है सामान बिखरा देखता है। नगद और गहने ना देख कर हैरान हो जाता है तब भाइयों को इस बात की जानकारी हुई कि घर में चोरी हुई है ।भाइयों का कहना है कि सभी कमरे बंद थे । एक लोहे की अलमीरा है अन्य छह लकड़ी की है। 3 वर्ष पहले बेटे मोहित की शादी स्नेहा के साथ हुई है जिसका 6 महीने का बेटा है।चोरों ने पूजा घर में भी रखें सामानों की चोरी की है परिवार का कहना है कि आभूषणों में जो भी सोना चांदी के गहने थे सभी ले गए जेल में सोने का हार सोने की चेन कंगन लॉकेट झुमका अंगूठी डायमंड की अंगूठी हीरे की अंगूठी आदि समान है उन्होंने बताया कि अभी का कागजातों की जांच नहीं कर पाए हैं किन-किन सामानों की चोरी हुई घटना के बाद फॉरेंसिक टीम की जांच पहुंची और अपने स्तर पर जांच की है ।बताया जाता है कि परिवार के लोगों के द्वारा सामानों के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसके कारण फिंगरप्रिंट स्पष्ट तौर पर नहीं मिल पाया भाई महावीर ने बताया कि अजय ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया था मारुति वैन से स्कूली बच्चों को ढोने का काम किया करता था काफी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचा है इस घटना से पूरी तरह से टूट चुका है। परिवार वालों का यह भी आरोप था कि घर के पीछे गली है उसके आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है नशा आदि करते हैं उन्हें इस बात का संदेह है इस घटना को नशेड़ीयों के द्वारा अंजाम दिया गया है। महावीर मोदी ने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा में सभी भाई अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा का मेला घूमने शाम में निकल जाते थे देर रात पहुंचते थे। हो सकता है किसी भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है भाइयों का यह भी कहना था कि कैमरे अधिक संख्या में घर के बाहर भीतर लगाए गए थे परंतु उनके इलाके में पुलिस की चेकिंग समय बदमाशों के द्वारा किसी भी तरह की घटना हो जाती थी मोहल्ला में पुलिस के द्वारा उनके यहां सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाती थी जिस से भी परेशान हो चुके थे जिसके कारण सभी कैमरे उन्होंने खुलवा दिए केवल एक कैमरा लगा रहने दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है चोर वेंटीलेटर से घर से और सामने के लोहे के गेट से बाहर निकल गये।