जमशेदपुर
जमशेदपुर के साकची थाना इलाके में मेन बाजार के जगजीत क्लॉथ स्टोर में गुरुवार की रात चोरों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने छत में लगा ब्लू स्कोप का टीना काटकर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से तीन दिनों की सेल करीब 30 से 40 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान मालिक जैमल सिंह ने बताया की रात ढाई से साढ़े तीन बजे तक चोर दुकान में रुके और नगदी की चोरी कर ले गए हैं. शुक्रवार जब सुबह दुकान खोलने के लिए जैमल सिंह और उनके बेटे काकू पहुंचे तो मेन शर्टर खोलकर अंदर घुसे और देखा की छत की टीन टूटी हुई है. जिसके बाद बाजार में चोरी की घटना की सूचना फैल गई. सूचना पाकर साकची थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और छानबीन की. काफी दिनों बाद साकची बाजार में हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापारी वर्ग दहशत में आ गया है की अब चोरी की वारदात बढ़ेगी. जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने बताया की बाजार में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा को लेकर एसएसपी से भेंट की जाएगी. बहरहाल, सीसीटीवी के माध्यम से चोर की शिनाख्त करते हुए पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.