साकची से बिष्टुपुर व कदमा को जोडऩे वाली सडक़ का उद्घाटन

जमशेदपुर, 21 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील की ओर से शहरवासियों को एक नई सडक़ दी गई. मंगलवार को साकची से बिष्टुपुर व कदमा को जोडऩे वाली सडक़ का उद्घाटन टाटा स्टील के चीफ प्रोजेक्ट डी प्रसाद ने किया. यह सडक़ साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय के सामने से साकची थाना के सामने निकाला गया है. माना जा रहा है कि नई सडक़ के उद्घाटन होने के बाद जल्द ही पुराना ग्रेजुएट कॉलेज रोड को बंद कर दिया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में साकची की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई सडक़ों का चौड़ीकरण किया गया है और कई नई सडक़ भी बनायी गई है. इस कारण पहले जहां खासकर साचकी जमशेदपुर आई हॉस्पिटल गोलचक्कर के पास अक्सर भारी जाम लगा करता था उससे निजात मिली. इसके अलावे जेएनएसी गोलचक्कर के पास भी अक्सर जाम देखने को मिला करता था. अब साकची में कई सडक़ों को वन वे किया गया है जिससे लोगों का बड़ी राहत मिली है. नई सडक़ के आज शुभारंभ होने के बाद अब बिष्टुपुर मार्ग में भी बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं. माना जा रहा है कि करीब सिटी कॉलेज का मामला अभी नहीं सुलझ पाने के कारण साकची थाना के पास से बिष्टुपुर व कदमा को जोडऩे वाले प्रस्तावित सडक़ का मामला फिलहाल रोक कर रखा गया है. नई सडक़ 360 मीटर लंबी व आठ मीटर चौड़ी है. डेढ़ मीटर का पथवे बनाया गया है. सडक़े के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगायी गई है. सडक़ के किनारे पौधारोपण किए गए हैं. इस मौके पर कंपनी के चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज रितुराज सिन्हा,चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक राजीव कुमार समेत कंपनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share this News...