साकची बाजार : सरयू राय के भ्रमण से दुकानदारों का मनोबल बढ़ा: व्यवस्थागत शोषण और दमन के हालात पर उनके सुझाव

Jamshedpur, 26 Nov: विधायक सरयू राय ने आज साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यो के साथ साकची बाजार का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. श्री राय ने बाटा चौक, रुई लाईन, झंडा चौक, अपन्ना लाइन, मछली मार्केट, शिव मंदिर लाइन, डालडा लाइन सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया. उन्होंने बाजार के अंदर शौचालय, सडक़, साफ सफाई, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाओं को देखा. श्री राय ने कहा कि दुकान आवंटन व्यवस्थाओं में कहीं कहीं लोगों ने जी प्लस टू की पासिंग से बढक़र तीन से चार मंजिला निर्माण भी कराया है लेकिन अधिकांश दुकानदारों के पास व्यवसाय के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. मजबूरन उन्हें अपने सामानों को डिस्प्ले के लिए बाहर निकालना पड़ता है. दुकानों को दो मंजिला बनाने की अनुमति सभी को मिलनी चाहिये.
श्री राय ने कहा कि बाजार में स्टेक होल्डर दुकानदार और ग्राहक है और इनकिप सहमति और सुझावों के बाद ही कोई योजना बनानी चाहिए. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह, एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, राजू मारवाह, अनिल चौधरी (अप्पू), रामु देबुका, महावीर मोदी, बजरंग अग्रवाल, राहुल चौधरी, नवीन कुमार, अंकुश जवानपुरिया, शशांक बाजपेयी, अरूण चौधरी,  मनोज चेतानी, मुकुंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शिव सुंदर अग्रवाल, राजीव गांधी, जितेंद्र वर्मन, दीपु गुप्ता, रामु देबुका, विनय खुराना, मनोज सिंह उज्जैन, जोगिंदर सिंह जोगी, गोल्डेन पांडेय आदि मौजूद थे.

Share this News...