अतिक्रमण हटा तो चौड़ी दिखने लगी सड़क, लोगों को काफी राहत

जिले की उपायुक्त विजय जाधव की अगुवाई में साकची बाजार में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन आज सुबह साकची बारीडीह रोड पर स्थित पत्ता मार्केट का नजारा बिल्कुल से बदला हुआ था ।कल देर रात वहां पर पेवर्स ब्लॉक बिछाने का काम शुरू किया गया है। जो विक्रेता सड़क के किनारे सब्जी पत्ता आदि बेचते थे उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है लेकिन आज सुबह वे उसी स्थल पर इधर उधर अपने सामान लेकर बैठे थे ।कल उपायुक्त की अगुवाई में करीब 5 घंटे तक ऐतिहासिक सघन अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को एक कड़ा और बड़ा संदेश देने का प्रयास किया गया। उपायुक्त ने साफ कर दिया है कि कुछ लोगों के कारण पूरे शहर को परेशान नहीं होने दिया जाएगा ।उनकी सख्ती का कल ऐसा असर दिखा की विरोध का चू चा पड़ा भी कहीं से देखने को नहीं मिला। आमतौर पर ऐसे अभियान के समय नेतागिरी भी खूब चमकाई जाने लगती है।
उपायुक्त के उक्त कदम की काफी सराहना हो रही है।इस स्थान पर कई बार इसके पहले भी अभियान चलाया गया है।लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पाया।ऐसा लगता है कि पूर्व की चूक से सबक लेते हुए इसबार स्थाई समाधान का प्रयास किया गया है।साकची बाजार में प्रवेश पर स्थित फल फूल की दूकानों को भी हटाया गया है।इस कारण सड़क काफी चौड़ी हो गई है।
उपायुक्त ने कहा है कि अभियान हर दिन चलेगा।

Share this News...