SAIL : वेज रिवीजन : NJCS की बैठक बुधवार 31 को

सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर बन सकती है सहमति

Bokaro , 30 March : कल नई दिल्ली में होने वाले नेशनल ज्वाइंट कमिटी ऑफ स्टील NJCS की बैठक में SAIL के कामगारों के वेज रिवीजन पर सहमति बन सकती है. पिछली बैठक में प्रबंधन में 10% एमजीबी तथा 15% पर्क का प्रस्ताव दिया था ,लेकिन मजदूर नेताओं ने 15% तथा 35% की मांग करते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसके बाद प्रबंधन द्वारा द्वारा 25 मार्च को निदेशक मंडल की बैठक के बाद 31 मार्च को एनजेसीएस की बैठक बुलाने की बात कही गई थी. इस बीच सेल की अलग-अलग इकाइयों के निदेशकों ने वहां के मजदूर संगठनों के नेताओं तथा कर्मचारियों से बातचीत करते हुए सेल की स्थिति से अवगत कराया । प्रबंधन के प्रस्ताव को मानने का आग्रह किया है जिसके कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि बुधवार को होने वाली बैठक में वेज रिवीजन पर सहमति बन सकती है। हलांकि मजदूर संगठनों ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर सहमति बनने के आसार नहीं के बराबर हैं, क्योंकि सेल प्रबंधन कर्मचारियों के वेज रिवीजन तथा अधिकारियों के पे रिवीजन पर 1000 करोड़ से अधिक खर्च करने की स्थिति में नहीं है, जबकि मजदूर संगठनों की बात माने तो 2000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो सकती है। दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट में सम्मानजनक वेज रिवीजन नहीं होने पर जय झारखंड मजदूर समाज तथा क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ समरेश गुट ने 13 एवं 14 अप्रैल को दो दिवसीय हड़ताल की नोटिस दे दी है।

Share this News...