SAIL कर्मियों के वेज रिवीजन पर नहीं बनी सहमति , प्रबंधन 20% से अधिक देने के लिए तैयार नहीं

मजदूर नेताओं ने कहा 33 से कम स्वीकार नहीं

BoKaro,7 Sept: नई दिल्ली में मंगलवार को संपन्न हुई दो दिवसीय NJCS की बैठक में कर्मियों के वेज रिवीजन पर सहमति नहीं बनी श्रमिक संगठन दो कदम पीछे हटने के लिए तैयार थे लेकिन प्रबंधन आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हुआ जिसके कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया एवं श्रमिक नेता बैठक से बाहर निकल गए ।मंगलवार को कई चरणों में बैठक हुई। प्रबंधन ने नए बेसिक पर 20% तक परिवर्तनशील भत्ता देने की बात कही । INTUC के संजीवा रेड्डी ने 25% से बढ़कर 26% की बात कहीं .दूसरी ओर प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन तथा वित्त एवं लेखा ने स्पष्ट रूप से कहा की 20% से अधिक नहीं दिया जा सकता .जहां तक अधिकारियों के लिये 35% तक की बात है तो अधिकारियों का 31 दिसंबर 2006 के आधार पर है लेकिन कर्मचारियों का 31 दिसंबर 2011 के आधार पर होगा ।इसलिए 20% से अधिक देना संभव नहीं है। बैठक के अंत में मजदूर नेताओं द्वारा 25 से 33% के बीच की भी बात कही गई ,लेकिन प्रबंधन 20% के अपने निर्णय पर अडिग रहा । प्रबंधन द्वारा यह बात भी कही गई कि यदि 20% से अधिक दिया जाएगा तो सेल डेंजर जोन में चला जाएगा एवं पूर्व की भांति कई सुविधाएं बंद की जा सकती है क्योंकि SAIL के ऊपर अभी 12 हजार करोड़ का कर्ज बकाया है. स्टील मार्केट का ग्रोथ जरूर है, लेकिन यह हमेशा रहेगा यह संभव नहीं है .इसलिए 20% पर मान जाना चाहिए लेकिन श्रमिक नेता तैयार नहीं हुए. मिली जानकारी के अनुसार कोर कमेटी की होने वाली बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा .कोर कमेटी की तिथि अभी तय नहीं की गई है .सहमति नहीं बनने के कारण सेल के कामगारों में आक्रोश है क्योंकि वेज रिवीजन में 57 माह का विलंब हो चुका है तथा सेल को छोड़कर भारत सरकार के बाकी उपक्रमों में वेज रिवीजन एवं पे रिवीजन हो चुका है। इंटक के संजीवा रेड्डी की भूमिका को लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है क्योंकि बैठक में संजीवा रेड्डी मजदूरों की भावनाओं को सम्मान करने के बजाए प्रबंधन की भाषा बोल रहे थे।

Share this News...