Bokaro,28 Apr: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-SAIL के ट्रेनीज के लिए अच्छी खबर है। इनका मानदेय (stipend) दो हजार रुपए बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। सेल बोर्ड की बैठक में ट्रेनीज की समस्याओं पर चर्चा की गई। महंगाई के दौर में कम मानदेय को लेकर चिंता जाहिर की गई। इसके बाद ट्रेनीज का मानदेय दो हजार रुपए बढ़ाकर देने पर सहमति बनी। इसी तरह सेल बोर्ड से राउरकेला स्टील प्लांट के शेष एक्सपेंसन प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई है। इस कार्य को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।
सेल बोर्ड की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। सबकी नजर बोर्ड मीटिंग पर टिकी रही। दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई बैठक शाम साढ़े सात बजे तक चली। बताया जा रहा है कि ट्रेनीज और राउरकेला के विषय को ही स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा नियमित कर्मचारियों और ठेका मजदूरों के विषयों पर सिर्फ चर्चा ही की गई , कुछ तय नहीं हो सका।
प्रोत्साहन राशि को लेकर प्रबंधन ने यू टर्न ले लिया । बैठक के बारे एक वरिष्ठ श्रमिक नेता ने बताया कि प्रबधन ने स्वतंत्र निदेशकों को बताया कि सात साल तक नुकसान में कंपनी रही है। इस बार मुनाफा कमा रही है। ऐसे में कंपनी पर अतिरिक्त भार डालना उचित नहीं होगा। आगे स्थिति और बेहतर होते ही लाभ दिया जाएगा। इसके लिए इस बार किसी तरह की प्रोत्साहन राशि फिलहाल देना संभव नहीं है। इसी तरह ठेका मजदूरों के विषयों पर प्रबंधन ने जवाब दिया कि केंद्र सरकार वेज बोर्ड ला रही है जिससे ठेका मजदूरों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे में फिलहाल अलग से कुछ तय करना उचित नहीं होगा।
सेल बोर्ड की बैठक पर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस सब-कमेटी के सदस्य डीके पांडेय का कहना है कि प्रबंधन की तरफ से महज बड़ी-बड़ी बातें की गई है। अमल में कुछ भी नहीं आया। बंपर कैश कलेक्शन और मुनाफा की स्थिति में प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए, लेकिन प्रबंधन इससे भी पीछे हट गया है। सेल बोर्ड की बैठक से मिली जानकारी के आधार पर यह तो तय हो गया है कि एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक में भी कुछ खास होने वाला नहीं है।