सोमा मंडल ने सेल गुआ माइंस के राजाबुरु क्षेत्र में अन्वेषण कार्य का किया उद्घाटन
बोलीं सेल गुवा की राजाबुरु माइंस बहुत जल्द खुलेगी
सेल का भविष्य उसके खदान एवं उत्पादन लक्ष्य पर निर्भर करता है-मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी
गुवा /चाईबासा संवाददाता
मुख्य अतिथि सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने आज ा सेल गुवा माइंस क्षेत्र का दौरा किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष सोमा मंडल ने कहा कि सेल गुवा की राजाबुरु माइंस बहुत जल्द खुलेगी एवं सेल गुवा के उत्पादन लक्ष्य मे वृद्धि होगी । श्रीमती मंडल ने सेल गुवा की राजाबुरु माइंस के पर्यावरण स्वीकृति से संबंधित कार्यों के अविलंब निष्पादन के प्रति दिशा निर्देश दिए ।साथ ही गुवा टाउनशिप के विकास, चिकित्सालय में चिकित्सकों की वृद्धि व उत्कृष्ट सुविधाएं एवं सेल कर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के प्रति अपने विचारों को प्रकट किया। ।क्षेत्र के लौह अयस्क उत्पादन एवं भंडारण का जानकारी ली गई । साथ ही सेल की उपलब्धियों पर चर्चा की गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेल चेयरमैन सोमा मंडल के द्वारा सेल गुआ माइंस-सेल के राजाबुरु क्षेत्र में अन्वेषण कार्य प्रारंभ किए जाने का दिशा निर्देशन दे व हरी झंडी दिखा उद्घाटन किया गया ।मौके पर राष्ट्रहित, कर्तव्य,अधिकार, आत्मज्ञान व भारत के अमृत महोत्सव का प्रतीक सेल गुवा प्रबंधन द्वारा 90 फीट की लगाई ऊंची राष्ट्रीय तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया । अध्यक्ष सोमा मंडल ने सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी द्वारा गुवा के फिटनेस पार्क में स्थापित देश के महान विभूतियों सरदार बल्लभ भाई पटेल,महारानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेल गुआ प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की । सेल गुवा के रेलवे साइडिंग क्षेत्र में बन रही पुलिया एवं रेलवे साइडिंग ट्रैक का मुआयना कर इसके अविलंब निर्माण कार्य को पूरा करने को दिशा निर्देश दी ।
साथ ही सेल गुवा के विकास का खाका खींचा गया । अध्यक्ष सोमा मंडल के द्वारा गुआ के उज्जवल भविष्य के प्रति पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निरंतर पूरे ईमानदारी एवं लग्न से कार्यरत रहने के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई ।मौके पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सेल गुवा विकास की ओर अग्रसर है ।आने वाले भविष्य में सेल गुआ क्षेत्र में रहने वाले लोगों का भविष्य उज्जवल होगा ।मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सेल के विकास के लिए अत्यधिक मेहनत एवं लग्न की जरूरत है ।मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि ने कहा कि सेल का भविष्य उसके खदान एवं उत्पादन लक्ष्य पर निर्भर करता है ।उत्साहित एवं पूरे लग्न के साथ सभी सामूहिक रूप से खदान में काम करेंगे तो निश्चित रूप से उत्पादन वृद्धि होगी । उन्होंने लंप और फाइंस के क्वालिटी एवं क्वांटिटी को ठीक किए जाने का आश्वासन दिया ।सेल गुवा के स्वर्णिम भविष्य एवं बुनियादी तौर से उत्थान के लिए कई निर्णय लिए गए ।मौके पर सेल के वरीय दर्जनों पदाधिकारियों निदेशक (आईसी, राउरकेला) अतनु भौमिक, कार्यपालक निदेशक खान जयदीप दास गुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट पीके साहू, कार्यपालक निदेशक सीईटी जगदीश अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक रिसर्च डेवलपमेंट आयन एवं स्टील निर्भीक बनर्जी का भव्य स्वागत गुवामें किया गया । स्वागत कार्यक्रम में सेल गुवा के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, दीपक प्रकाश, सीबी कुमार,आर के सिन्हा, स्मृति रंजन स्वाइन, सुकरा हो,उप महाप्रबंधक कार्मिक नरेंद्र कुमार झा,सुमन कुमार व अन्य कई की अगुवाई कार्यक्रमों में देखी गई।