Bokaro,10 May : कोविड-19 महामारी से जंग में ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए SAIL Bokaro इस्पात प्रबंधन हर मोर्चे पर तत्परता से प्रयास कर रहा है. बोकारो स्टील प्लांट से झारखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब तथा महाराष्ट्र आदि राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति जारी है। स्थानीय अस्पतालों के लिए भी प्लांट से नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर भराने की व्यवस्था की गई है.
देश के विभिन्न राज्यों से रोजाना सड़क और रेल मार्ग से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन टैंकर लेकर आने वाले इन टैंकर चालकों, सह-चालकों एवं अन्य स्टाफ के लिए बीएसएल की ओर से प्रतिदिन नि: शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है. बीएसएल के सीएसआर के सौजन्य से प्रतिदिन औसतन लगभग 150 फ़ूड पैकेट इनके बीच वितरित किए जा रहे हैं ताकि अपने गंतव्य स्थान तक प्राणवायु लेकर जाने वाले इन कोरोना योद्धाओं में ऊर्जा और जोश बना रहे.
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से 9 मई तक बोकारो इस्पात संयंत्र से झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब तथा महाराष्ट्र को लगभग 6700 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है.